iQOO 12 कैमरा टेस्ट

रियर पर 50MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 64MP पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP कैमरा है। 

     कैमरा स्पेक्स

फोन 3X टेलीफोटो पोर्टेट कैमरा 70mm फोकल लेंथ पेरिस्कोप लेंस और एडवांस्ड बोके मोड से लैस है।

     पोर्टेट शॉट

फोन में Astro मोड भी मिलता है, जिसकी मदद से आप साफ आसमान में शानदार फोटो क्लिक कर सकते हैं।

       एस्ट्रो मोड

Macro फोटोग्राफी के लिए फोन में टेलिफोटो कैमरा का यूज कर सकते हैं, जिससे रिजल्ट काफी शॉर्प आते हैं।

       मैक्रो मोड

फोन में दिया गए प्राइमरी कैमरा से क्लिक की गई इमेज भी डेलाइट में काफी शानदार आती हैं।

     प्राइमरी कैमरा

फोन का फ्रंट कैमरा स्किन टोन को काफी स्मूथ करता है और डिटेलिंग की कमी दिखाई देती है।

     सेल्फी कैमरा

अगर आप दूर किसी ऑबजेक्ट को क्लिक करना चाहते हैं तो फोन का 100X जूम यूज कर सकते हैं।

iQOO 12 इस माह 12 दिसंबर को इंडिया में लॉन्च होगा।