iQOO 12 5G रिव्यू जानें सिर्फ 10 प्वाइंट में

iQOO 12 प्रीमियम डिजाइन वाला फोन है। इसमें ग्लास बैक पैनल और एल्युमिनियम फ्रेम है, जो बेहतर ग्रिप प्रदान करता है। इसके साथ IP64 रेटिंग और Type-C पोर्ट नीचे की तरफ है।

iQOO 12 डिजाइन

आइकू 12 में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 निट्स ब्राइटनेस HDR10+ सपोर्ट है। डिस्प्ले शानदार है और विविड और वाइब्रेंट कलर प्रदान करता है।  

iQOO 12 डिस्प्ले 

iQOO 12 फोन 12GB+256GB और 16GB+512GB वैरियंट में आता है। रैम एक्सटेंशन की मदद से रैम को 24GB तक बढ़ा सकते हैं। साथ ही, आपको स्टोरेज के लिए भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

iQOO 12 रैम-स्टोरेज 

फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। परफॉर्मेंस शानदार है। AnTuTu स्कोर 20,73,660,  वहीं Geekbench सिंगल कोर और मल्टी कोर स्कोर क्रमशः 2223 और 6799 है।

iQOO 12 परफॉर्मेंस  

फोन स्क्वायर वेपर चैंबर, SuperComputing Chip Q1, मोशन कंट्रोल, Gyroscope enhancement, 4D Game वाइब्रेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बढ़ाते हैं।

iQOO 12 गेमिंग फीचर

iQOO 12 में एंड्रॉयड 14 पर आधारित FunTouchOS 14 अब ज्यादा यूजर फ्रेंडली है। हालांकि इसमें कुछ ब्लोटवेयर और एड नोटिफिकेशंस मिलते हैं।  लॉक स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं।

iQOO 12 सॉफ्टवेयर  

iQOO 12 में फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा है। इसमें 50MP+50MP+64MP रियर कैमरा है। इसमें 3x ऑप्टिकल और 10x lossless जूम है। रियर कैमरा का रिजल्ट काफी अच्छा रहता है। 

iQOO 12 रियर कैमरा 

iQOO 12 के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है। इसका आउटपुट रिजल्ट अच्छा रहता है और फेसियल डिटेलिंग भी अच्छी आती है, जो आपको पसंद आ सकती है। 

iQOO 12 फ्रंट कैमरा

iQOO 12 में 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो डिवाइस को महज 27 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। आपको बॉक्स में चार्जर भी मिलता है। 

iQOO 12 बैटरी-चार्जिंग

आइकू 12 के बेस वैरियंट 12GB+256GB की कीमत 52,999 रुपये है। HDFC और ICICI बैंक यूजर 3,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

iQOO 12 कीमत 

iQOO 12 का डिजाइन iQOO 11 की तुलना में ज्यादा पॉलिस्ड और प्रीमियम है। इसमें आपको बेहतर डिस्प्ले, बैटरी लाइफ, चार्जिंग स्पीड और गेमिंग फीचर्स मिलते हैं। हालांकि कैमरा रिजल्ट पिक्सल फोन की तरह नहीं है, लेकिन निराश नहीं करता है।

iQOO 12 निष्कर्ष