iPhone 15 Plus की 5 खूबियां

   ब्राइट डिसप्ले

iPhone 15 Plus में FHD+ डिसप्ले है जो आपको बाइब्रेंट और शार्पनेस प्रदान करती है। साथ ही यह आउटडोर में 2000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसका मतलब आपको सूरज की रोशनी में स्क्रीन पर कुछ भी पढ़ने पर दिक्कत नहीं होगी।

 हाथ में कम्फर्टेबल

iPhone 15 Plus में एल्यूमिनियम फ्रेम, जिस कारण इसकी ऐज फ्लैट और हल्की से कर्व्ड हैं। इस कारण इसकी ग्रीप काफी अच्छी (पुराने मॉडल की तुलना में) है। कुल मिलाकर फोन हाथ में पकड़ने में काफी कम्फर्टेबल अहसास दिलाता है।

    USB-C पोर्ट

आईफोन 15 सीरीज के साथ एप्पल यूएसबी-सी पोर्ट पर शिफ्ट हो गया है। यानी अब आप एक ही केबल से मैकबुक और आईपैड को चार्ज कर सकते हैं क्योंकि यह दोनों प्रोडक्ट्स में भी USB-C पोर्ट है।

    बैटरी लाइफ

मार्केट में मौजूद सभी आईफोन्स में से iPhone 15 Plus की बैटरी काफी शानदार है। हमारे रिव्यू के दौरान हमें सिंगल चार्ज में 7 घंटे का स्क्रीन टाइम मिला जो काफी अच्छा है। अगर आप फोन का यूज कम करते हैं तो यह एक बार चार्ज कर कम से कम दो दिन तक चलाया जा सकता है।

    गजब कैमरा

iPhone 15 Plus में 48MP+12MP डुअल रियर कैमरा है। दिन की रौशनी में कैमरा काफी कमाल की फोटो क्लिक करता है। वहीं, स्किन टोन भी काफी अच्छी आती है। इसके आप नॉर्मल फोटो क्लिक करने के बाद पोर्टेट में कन्वर्ट कर सकते हैं।

         प्राइस

1. 128GB मैमोरी वेरिएंट: ₹89,900 2. 256GB मैमोरी वेरिएंट: ₹99,900 2. 512GB मैमोरी वेरिएंट: ₹1,19,900