Honor X9b रिव्यू, जानें कैसा है एंटी ड्रॉप डिस्प्ले वाला फोन

Honor X9b बेहद मजबूत और स्टाइलिश फोन है। वेगन लेदर के साथ सनराइज ऑरेंज कलर वैरियंट बेहद खूबसूरत है। यह मिडनाइट ब्लैक कलर में भी आता है, जिसमें वेगन लेदर के बजाय मैट फिनिश है। दोनों वैरियंट का कैमरा मॉड्यूल दो गोल्डन छल्लों से घिरा हुआ है। रिंग पर 'मैट्रिक्स एआई विजन कैमरा' हाइलाइट है।

डिजाइन 

Honor X9b फोन में कर्व्ड डिस्प्ले और प्लास्टिक फ्रेम है। 5,800mAh की दमदार बैटरी होने के बावजूद फोन काफी sleekऔर हल्का है। वजन सिर्फ 185 ग्राम है और मोटाई 7.98 मिमी है। IP53 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे मामूली छींटों से सुरक्षित रहता है।

कर्व्ड डिस्प्ले

Honor X9b में 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले, 1.5k रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ क्रिप्स और वाइब्रेंट कलर, बेहतर डायनामिक रेंज और हाई कंट्रास्ट रेशियो मिलता है। 

डिस्प्ले 

हॉनर X9b में 108MP+5MP+2MP रियर कैमरा है। प्राइमरी कैमरा अच्छी एज डिटेक्शन के साथ पोर्ट्रेट क्लिक करने में भी सक्षम है। हालांकि यह चेहरे की खूबसूरती को निखारता है और स्किन टोन को हाई कंट्रास्ट के साथ पेश करता है। 16MP का फ्रंट कैमरा उजाले में अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है। 

कैमरा 

Honor X9b में 8GB रैम +256जीबी तक स्टोरेज की क्षमता है। इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। 

रैम-प्रोसेसर 

Honor X9b ने AnTuTu पर 4,84,172 स्कोर हासिल किया, वहीं गीकबेंच पर इसे सिंगल-कोर टेस्ट में 855 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,828 का स्कोर मिला। फोन अधिकांश चीजों को आसानी से संभाल सकता है। स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग, नेविगेशन और कुछ गेमिंग से जुड़ी अपनी बुनियादी एक्टिविटी के दौरान परेशानी नहीं होती है।

परफॉर्मेंस 

हॉनर X9b एंड्रॉयड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 पर रन करता है। यह थोड़ा पुराना सॉफ्टवेयर है, लेकिन कंपनी का दावा है कि एक नया अपडेट आ रहा है। हैंडसेट को दो साल के सॉफ्टवेयर अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी  अपडेट मिलने की उम्मीद है।

सॉफ्टवेयर 

हॉनर X9b की 5800mAh की बैटरी और 35 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। डिवाइस को डेढ़ दिन के उपयोग के बाद कम से कम एक बार चार्ज करना पड़ सकता है। स्क्रीन-ऑन-टाइम लगभग नौ घंटे का था, जो प्रभावशाली है। PCMark बैटरी टेस्ट में हैंडसेट केवल 13 घंटे और 34 मिनट का स्कोर कर सका। बॉक्स में कोई चार्जर बंडल नहीं है।

बैटरी-चार्जिंग 

Honor X9b के 8GB रैम +256जीबी की कीमत 25,999 रुपये है। मिडनाइट ब्लैक और सनराइज ऑरेंज जैसे दो कलर में उपलब्ध है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से लेनदेन पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Honor X9b प्राइस

हॉनर X9b बेहद मजूबत, स्टाइलिश और 5,800mAh बैटरी की बदौलत खुद को आकर्षक स्मार्टफोन के रूप में पेश करता है। इसे POCO X6 Pro, Motorola Edge 40, Realme 12 Pro+ जैसे फोन से टक्कर मिल सकती है। 

निष्कर्ष