Honor X9b First Impression, सिर्फ 5 प्वाइंट में जानें कैसा है फोन

Honor X9b काफी पतला फोन है और इसमें कंपनी ने 5800mAh की बैटरी दी है। फोन की मोटाइ 7.98mm और वजन 185 ग्राम है। फोन देखने में काफी प्रीमियम लगता है। यह वेगन लेदर डिजाइन और लग्जरी वॉच से प्रेरित राउंड कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है।

डिजाइन

Honor X9b में कंपनी ने 6.78-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है। फोन के सेंटर में पंच होल, थीन बेजल है। डिस्प्ले पहली नजर में पंची और वाइब्रेंट हैं। व्यूइंग एंगल भी शानदार है। 

डिस्प्ले 

Honor X9b में कंपनी ने क्वॉलकॉम मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर दिया है। इसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है, जिसे आप नहीं बढ़ा सकते हैं। शुरुआत यूज में लैग और ऐप फ्रिज होने जैसी परेशानी नहीं दिखती है। यह एंड्रॉयड 13 पर आधारित MagicOS 7.2 के साथ आता है।

परफॉर्मेंस 

Honor X9b में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108MP+5MP+ 2MP का कैमरा है, वहीं फ्रंट में 16MP का कैमरा है। बेहतर लाइट कंडिशन में शुरुआती इमेज शॉट बढ़िया है। 

कैमरा 

Honor X9b 5800mAh बैटरी से लैस है। इसे तीन दिन तक चलने के लिए रेट किया गया है, लेकिन यह यूज पर डिपेंड करता है। बैटरी डीएक्सओमार्ट गोल्ड स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के साथ आती है। इसमें 35 वॉट चार्जिंग सपोर्ट है। 

बैटरी