Android 14 बीटा 4 के टॉप फीचर्स

Android 14 बीटा 4 

गूगल ने एंड्रॉयड 14 बीटा 4 वर्जन जारी कर दिया है, जो अब पिक्सल डिवाइस (Pixel device) के लिए उपलब्ध है। कंपनी एंड्रॉयड 14 का फाइनल वर्जन अगस्त, 2023 में लॉन्च कर सकती है। जानें इसके टॉप फीचर्स...

ऑटोमैटिक अनलॉक 

एंड्रॉयड 14 के नए बीटा रिलीज में कंपनी फोन को अनलॉक करने के लिए 'ऑटो-कंफर्म अनलॉक' का ऑप्शन पेश किया है। इसमें जैसे ही 6 डिजिट तक सही पिन टाइप करेंगे, फोन अनलॉक हो जाएगा।

प्रोफाइल पिक्चर

एंड्रॉयड 14 के नए बीटा अपडेट में आपको प्रोफाइल पिक्चर के लिए नया विकल्प मिलेगा।

मैन्युफैक्चर्ड ईयर 

आपका फोन कब मैन्युफैक्चर्ड हुआ था, इसकी जानकारी एंड्रॉयड के नए बीटा रिलीज (Settings > About phone > Model) में मिलेगी। जान पाएंगे फोन कब मैन्युफैक्चर्ड हुआ था। 

प्राइवेसी 

एंड्रॉयड 14 में गूगल एक्सेसिबिलिटी डाटा सेंसेटिव फीचर लेकर आया है, जो पर्सनल डिटेल्स, प्लेन टेक्स्ट, पासवर्ड आदि जैसे यूजर डाटा को प्रोटेक्ट करेगा

टॉकबैक 

TalkBack और इस तरह के अन्य फीचर्स दिव्यांग मोबाइल यूजर्स को अतिरिक्त सेवाएं तो प्रदान करेंगी ही, लेकिन साथ ही उनके डाटा को थर्ड पार्टी ऐप्स से सिक्योर भी बनाएगी।

प्ले प्रोटेक्ट 

Play Protect इस बात का ध्यान रखेगा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड की जाने वाली ऐप्स या गेम्स अपने सिस्टम और प्राइवेसी को लेकर जिस-जिस बात का दावा करती है वह पूरी तरह से सच हो।

पर्सनलाइजेशन 

प्री-ऐप लैंग्वेज प्रीफरेंस एंड्रॉयड यूजर्स को मौका देगा कि वे अपने स्मार्टफोन में अलग-अलग ऐप को अलग-अलग भाषा में उपयोग कर सकेंगे। इसका अर्थ है कि अब ऐसा नहीं होगा कि पूरा फोन सिर्फ एक ही भाषा में चले।

ग्राफिक्स 

Android 14 में भी गूगल ने ग्राफिक्स कैपेबिलिटी को और अधिक बढ़ाया है। ऐप ओपन, ऐप स्वीच और विजेट्स अधिक स्मूथ तरीके से कार्य करेंगे। 

स्मार्ट सिस्टम यूआई 

एंड्रॉयड 14 में गूगल ने फ्रेमवर्क और सिस्टम यूआई पर खास ध्यान दिया है और इसे एडवांस किया है। फ्रेमवर्क जहां सर्विस प्रोवाइड करता है, वहीं सिस्टम यूआई उन सर्विसेज का यूजर कंट्रोल देता है।

न्यू बैक ऐरो 

नए बैक ऐरो के साथ गेस्चर नेविगेशन को आसान बनाने की कोशिश की गई है। नए ओएस में किसी भी विंडो से वापस जाने के लिए ब्लैक ऐरो को पेश किया गया है।

शॉर्टकट ऑप्शन  

sharesheets और push Dynamic Shortcut जैसे नए ऑप्शन फोन फाइल्स को ऐप्स के जरिये शेयर करना आसान बनाएंगे। इनके साथ ही डायरेक्ट शेयर जैसे फीचर सिंगल टैप पर ही फाइल शेयरिंग प्रदान करेंगे।

डाउनलोड साइज 

एंड्रॉयड 14 के नए अपडेट का बिल्ड नंबर UPB4.230623.005 है, जुलाई के सिक्योरिटी पैचेज के साथ डाउनलोड साइज करीब 200MB है।