Google Pixel 8 क्यों खरीदें, जानें ये 7 कारण

Pixel 8 में राउंड कॉर्नर, ग्लास बैक, एल्यूमीनियम फ्रेम और कैमरों के लिए oval शेप के कटआउट के रियर कैमरा है। यह काफी कॉम्पैक्ट है।

Google Pixel 8 डिजाइन 

Pixel 8 6.2-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट है। यूट्यूब और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स में एचडीआर कंटेंट बिल्ट-इन सपोर्ट है। 

Google Pixel 8 डिस्प्ले

Pixel 8 में रियर पर 50MP+12MP कैमरा है। कैमरे का रिजल्ट अच्छा रहता है। स्किन कलर सटीक दिखता है। 1x जूम पर ली गई इमेज अच्छी आती है। दिन के उजाले हो या कम रोशनी तस्वीरें अच्छी आती हैं। 

Google Pixel 8 रियर कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए में पंच-होल सेटअप में 10.5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन में बेस्ट टेक, ऑडियो इरेजर और मैजिक इरेजर जैसे AI एडिटिंग फीचर मिलते हैं। 

Google Pixel 8 फ्रंट कैमरा 

Pixel 8 में Tensor G3 चिपसेट है। इसका परफॉर्मेंस अच्छा है और डेली टास्ट में कोई दिक्कत नहीं होगी। फोन ने AnTuTu पर 10,17,180 स्कोर हासिल किया। 

Google Pixel 8 परफॉर्मेंस 

फोन Android 14 पर रन करता है। 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता है। इसका यूआई साफ-सुथरा रहता है। इसमें कई उपयोगी फीचर्स भी मिलते हैं। 

Google Pixel 8 सॉफ्टवेयर 

Pixel 8 में 4575mAh बैटरी और 27W चार्जर है। यह 5 घंटे से अधिक का स्क्रीन-ऑन टाइम प्रदान करता है। 

Google Pixel 8 बैटरी 

गूगल पिक्सल के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 75,999 रुपये, वहीं 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 82,999 रुपये है। 

Google Pixel 8 कीमत  

Pixel 8 आकर्षक डिवाइस है, जिसमें बेहतर कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी लाइफ  और परफॉर्मेंस मिलती है, लेकिन इसकी कीमत थोड़ी अधिक है। चार्जिंग स्पीड थोड़ी स्लो है। 

Google Pixel 8 क्यों खरीदें