Vivo Y200 5G क्यों खरीदें, जानें ये 7 कारण 

वीवो वाई200 5जी फोन में 6.67 इंच का बड़ा FHD+ एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

Vivo Y200 5G डिस्प्ले

Vivo Y200 5G फोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसी प्रोसेसर का उपयोग iQOO Z6 Lite और Redmi Note 12 में भी किया गया है। 

Vivo Y200 5G प्रोसेसर

वीवो वाई 200 में 8जीबी रैम के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम की सुविधा भी है यानी 16 जीबी रैम की ताकत के साथ 128जीबी स्टोरेज भी मिलता है। 

Vivo Y200 5G रैम-स्टोरेज 

Vivo Y200 5G में रियर पैनल पर Smart Aura Light के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का एक और कैमरा है। 

Vivo Y200 5G रियर कैमरा 

Vivo Y200 5G में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए F/2.0 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y200 5G फ्रंट कैमरा 

वीवो वाई200 5जी फोन में 4,800mAh बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 

Vivo Y200 5G बैटरी 

Vivo Y200 5G के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत अमेजन पर फिलहाल 21,999 रुपये है। 

Vivo Y200 5G कीमत