Vivo V29 Pro खरीदने से पहले जानें ये 7 कारण

Vivo V29 Pro में 6.78-इंच FHD+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है। साथ में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है यानी आपको शानदार डिस्प्ले मिलता है।  

3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले

वीवो वी29 प्रो में स्लिम बिल्ड डिजाइन में आता है। इसमें आपको मेटल फ्रेम मिलते हैं और वॉल्यूम व पावर बटन साइड में हैं। इसकी मोटाई 7.4mm और वजन 188 ग्राम है। इसे ग्रिप करने में परेशानी नहीं होगी। 

Vivo V29 Pro डिजाइन 

Vivo V29 Pro में 50+12+8MP का रियर कैमरा के साथ स्मार्ट Aura Light सेटअप है। डेलाइट में कैमरा परफॉर्मेंस अच्छा है, वहीं लो-लाइट में Aura Light उपयोगी है। 50MP फ्रंट कैमरा भी प्रभावित करता है। 

50MP ट्रिपल रियर कैमरा 

Vivo V29 Pro में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर साथ 12GB तक रैम और 256जीबी तक स्टोरेज की सुविधा है। 

Dimensity 8200 प्रोसेसर 

Vivo V29 Pro का परफॉर्मेंस अच्छा है। BGMI जैसे गेम आसानी से प्ले कर सकते हैं। इसका बेंचमार्क स्कोर (12GB RAM वैरियंट) भी बेहतर है। 

Vivo V29 Pro परफॉर्मेंस 

हरियाणा के गुरुग्राम में एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क पर वीवो वी29 प्रो को टेस्ट किया। इसमें फोन ने अच्छी इंटरनेट स्पीड और काफी हद तक बेहतर सिग्नल की पेशकश की। लोकेशन के हिसाब से अलग हो सकती है। 

Vivo V29 Pro 5जी स्पीड 

Vivo V29 Pro में 4600mAh बैटरी 80W चार्जर है, जो 20 मिनट में फोन को 50% तक चार्ज कर देता है। PC Mark बैटरी टेस्ट में 15 घंटे (flight mode और 50% ब्राइटनेस) रन टाइम हासिल किया। 

चार्जिंग स्पीड 

फ्लिपकार्ट पर Vivo V29 Pro के 8जीबी+256जीबी वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये, वहीं 12जीबी+ 256जीबी वैरियंट की कीमत 42,999 रुपये है। 

 Vivo V29 Pro कीमत