Vivo V29 खरीदने से पहले जानें ये 7 कारण

Vivo V29 में 6.78-इंच की FHD+ 3D AMOLED स्क्रीन, HDR10+ सपोर्ट, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स ब्राइटनेस है। इस स्क्रीन पर कुछ पढ़ने या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग में मजा आएगा।

3D एमोलेड स्क्रीन

वीवो वी29 में बैक ग्लास पैनल पर मैट फिनिश है, जो अंगुलियों के निशान और दाग-धब्बों को रोकता है। बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ इसका डिजाइन दिलचस्प है। 

Vivo V29 डिजाइन 

वीवो वी29 में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जो वेब ब्राउजिंग, स्ट्रीमिंग, नेविगेशन और यहां तक कि कुछ हल्के गेमिंग सहित डेली टास्क को आसानी से हैंडल करता है। 

स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर 

Vivo V29 दो वैरिएंट 8GB रैम+128GB स्टोरेज, 12GB रैम+256GB स्टोरेज में आता है। इसमें रैम को 8 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा मिलती है। यानी मल्टीटास्किंग के दौरान आपको परेशानी नहीं होगी।  

रैम और स्टोरेज 

Vivo V29 में 50MP+8MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP का फ्रंट कैमरा है। कैमरा पर परफॉर्मेंस आमतौर पर बढ़िया रहता है। 50MP का प्राइमरी कैमरा रोशनी में विविड कलर, शार्प डिटेल प्रदान करता है। फ्रंट कैमरा भी अच्छी तस्वीरें कैप्चर करता है।

ट्रिपल रियर कैमरा 

Vivo V29 में 4,600mAh की बैटरी है, जो एक दिन आसानी से निकाल लेती है। पीसीमार्क बैटरी टेस्ट में हैंडसेट ने प्रभावशाली 15 घंटे और 46 मिनट का रनटाइम हासिल किया। 

4,600mAh बैटरी 

वीवो V29 के साथ आपको बॉक्स में 80W चार्जर भी मिलता है, जो लगभग 42 मिनट में फोन को 0-100 प्रतिशत तक चर्ज कर देता है। 

फास्ट चार्जिंग 

Vivo V29 8GB रैम+128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत इस समय अमेजन पर 31,460 रुपये है। 

Vivo V29 कीमत