Motorola Edge 40 Neo क्यों खरीदें, जानें ये 7 कारण

144Hz pOLED डिस्प्ले

Motorola Edge 40 Neo में कंपनी ने  FHD+ रिजॉल्यूशन, HDR10+ और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ कर्व्ड 6.5-इंच 144Hz pOLED डिस्प्ले दिया है। शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।

लेदर बैक डिजाइन 

Moto Edge 40 Neo के बैक पैनल पर शानदार लेदर बैक डिजाइन है। हालांकि फ्रेम प्लास्टिक का है। यह IP68 वारट और डस्ट रजिस्टेंट है, जो इस सेगमेंट में एक अनूठी विशेषता है।

50MP रियर कैमरा 

मोटोरोला एज 40 नियो में OIS के साथ 50MP प्राइमरी और 13MP अल्ट्रा-वाइड रियर लेंस है। कैमरा डिटेल के साथ इमेज को कैप्चर करता है, वहीं 32MP फ्रंट कैमरे का रिजल्ट भी बेहतर रहता है। 

परफॉर्मेंस 

मोटोरोला एज 40 नियो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 SoC है। इसे सिंगल-कोर में 1,048 अंक और मल्टी-कोर गीकबेंच टेस्ट में 2,538 अंक मिले हैं। इसका AnTuTu स्कोर 4,40,956 रहा है।

सॉफ्टवेयर

मोटोरोला एज 40 नियो  एंड्रॉयड 13 पर आधारित MyUX स्किन पर रन करता है। यह स्टॉक एंड्रॉयड के करीब है और ब्लोटवेयर भी बहुत कम है। 

5,000mAh बैटरी 

मोटोरोला एज 40 नियो 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज में एक दिन आराम से निकाल देती है। PCMark बैटरी टेस्ट में फोन ने 8 घंटे 13 मिनट का स्कोर किया है। 

68W चार्जिंग स्पीड 

Moto Edge 40 Neo  में कंपनी ने 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। बैटरी एक घंटे के अंदर 0 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज हो जाती है। 

Moto Edge 40 Neo प्राइस 

Motorola Edge 40 Neo स्टाइलिश डिजाइन, IP68 रेटिंग और हाई क्वालिटी डिस्प्ले वाला फोन है। इसके  8GB रैम+128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये और 12GB रैम+256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है।