iQOO Z7 Pro खरीदने से पहले जानें ये 7 कारण 

iQOO Z7 Pro में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो FHD+, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 1330 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। गेमिंग हो या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग डिस्प्ले शानदार है।

AMOLED डिस्प्ले 

iQOO Z7 Pro में आपको स्लिक और कर्व्ड डिजाइन मिलता है। इसकी मोटाइ 7.36mm है यानी इसे हाथों में आसानी से होल्ड कर सकते हैं। बैक पर मैट सर्फेस आपको आकर्षित करेगा। 

स्लिक डिजाइन 

iQOO Z7 Pro में कंपनी ने मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर का उपयोग किया है। यह मिड-रेंज चिपसेट है, जो  BGMI जैसे गेम को आसानी से हैंडल करता है। गेमर्स के लिए इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं। 

डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर 

8जीबी रैम और 256जीबी तक स्टोरेज वाले फोन का परफॉर्मेंस भी अच्छा है। iQOO Z7 Pro ने 7,13,965 AnTuTu स्कोर हासिल किया, जबकि Geekbench में सिंगल और मल्टीकोर टेस्ट में क्रमशः 1,181 और 2,682 प्वाइंट रहा।

परफॉर्मेंस 

iQOO Z7 Pro में 64MP(OIS)+2MP रियर कैमरा है। साथ में Aura light भी है। प्राइमरी कैमरा बेहतर डिटेल के साथ तस्वीरें कैप्चर करता है, वहीं 16MP का फ्रंट कैमरा भी आपको निराश नहीं करेगा। 

64MP प्राइमरी कैमरा 

iQOO Z7 Pro में 4,600mAh की बैटरी है, जो तकरीबन 7 घंटे का स्क्रीन टाइम प्रदान करात है। हालांकि यह उपयोग पर भी निर्भर है। लंबे समय तक गेमिंग करते हैं, तो दिन में एक बार चार्जर से कनेक्ट करना होगा। 

4,600mAh बैटरी 

PCMark टेस्ट में iQOO Z7 Pro का 19 घंटे और 19 मिनट का परफॉर्मेंस अपने कॉम्पिटिटर को पीछे छोड़ देता है। करीब 45-50 मिनट में यह 0-100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। 

67W फास्ट चार्जिंग  

iQOO Z7 Pro 5G को 8जीबी रैम+128जीबी वैरियंट की कीमत अमेजन पर 23,999 रुपये है, वहीं 8जीबी रैम+256जीबी वैरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। 

iQOO Z7 Pro  कीमत