iPhone 15 Pro Max क्यों न खरीदें, जानें 5 कारण

iPhone 15 Pro Max

iPhone 15 Pro Max में आकर्षक टाइटेनियम डिजाइन और नया एक्शन बटन है। साथ ही, ऑप्टिकल जूम और यूएसबी-सी चार्जिंग की सुविधा भी है। खरीदने से पहले जान लें इसे नहीं खरीदने के 5 कारण

स्लो चार्जिंग 

iPhone 15 Pro Max USB-C चार्जिंग है। मगर 20W चार्जिंग की वहज से 30 मिनट के बाद बैटरी केवल 41% तक पहुंच पाया। इतने ही समय में गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के लिए 57% और वनप्लस 11 100% तक चार्ज हो जाता है। 

एक्शन बटन  

iPhone 15 Pro Max  एक्शन बटन उपयोगी फीचर है, मगर इससे एक समय में एक ही कार्य किया जा सकता है। यदि इसके कैमरा लॉन्च करना चाहते हैं तो आप कॉल को साइलेंट नहीं कर सकते। 

यूएसबी 2.0 केबल 

आईफोन 15 प्रो मैक्स यूएसबी-सी 3.0 पोर्ट फीचर के साथ आता है। यह 10जीबीपीएस तक डाटा ट्रांसफर की सुविधा देता है। मगर बॉक्स के साथ दिया गया यूएसबी-सी केबल यूएसबी 2 कॉम्पैटिबल है। यानी यूएसबी 3 के लिए आपको अलग से केवल खरीदना होगा। 

आईफोन 15 प्रो मैक्स कीमत 

आईफोन 15 प्रो मैक्स का बेस मॉडल 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है,जिसकी कीमत 1,59,900 रुपये है। भारत में इस बेक मॉडल की कीमत बहुत ज्यादा है। इसका 1टीबी वैरियंट फिलहाल भारत में उपलब्ध सबसे महंगा फोन है। 

Apple इकोसिस्टम 

यदि आप Apple इकोसिस्टम का हिस्सा नहीं हैं, तो फिर iPhone 15 सीरीज की बजाय ऐप्पल के आगामी फोन से इस इकोसिस्टम का हिस्सा बनना बेहतर हो सकता है।