OnePlus Nord CE4 Lite को खरीदने के 5 कारण

अच्छा डिसप्ले

वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ OLED डिसप्ले है। चूंकि यह OLED पैनल है, इसलिए हैंडसेट में डिसप्ले क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है। वहीं, इसमें कंटेंट देखने का अनुभव भी शानदार मिलता है।

स्टाइलिश डिजाइन

वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट, ज्यादातर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन, हाथ में लेने पर काफी प्रीमियम अहसास दिलाता है। कुल मिलाकर डिजाइन मिनिमलिस्टिक है और वर्टिकल स्टैक्ड कैमरे और फ्लैट फ्रेम के साथ iPhone 12 सीरीज से प्रेरित लगता है।

सॉलिड बैटरी

Nord CE4 Lite में 5,500mAh बैटरी मौजूद है जो कि हाई सेटिंग में भी पूरा एक दिन निकाल लेता है। यानी आप एक बार चार्ज कर डिवाइस को पूरा दिन बिना किसी परेशानी के यूज कर सकते हैं।

अच्छी डेलाइट फोटोग्राफी

डिवाइस का 50MP प्राइमीर कैमरा अच्छी डेलाइट फोटो प्रदान करता है। तस्वीरों काफी शर्प और बैलेंस डाइनेमिक रेंज देती हैं। साथ ही इसमें कलर भी अच्छे निकल कर आते हैं।

प्राइस

Nord CE4 Lite के 8GB RAM व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 19,999 और 8GB RAM व 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस Rs 22,999 है। कीमत के हिसाब से फोन काफी अच्छा कहा जा सकता है।