रोमांच और सस्पेंस से आपके होश उड़ाने इस Weekend रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, यहां देखें फुल लिस्ट

लगातार बढ़ती मांग के बाद OTT पर अच्छी और बड़ी बजट की फिल्मों की लाइन लग गई है। वैसे तो OTT प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते ही नई-नई वेब सीरीज व फिल्में रिलीज होती हैं। लेकिन, इस वीकेंड पर कई मंझे हुए कलाकारों की वेब सीरीज और फिल्में ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली हैं, जिससे एंटरटेनमेंट जगत को भी बहुत उम्मीदें हैं। अगर आप भी अपने इस वीकेंड को शानदार बनाने की सोच रहे हैं तो घर पर आराम से इन सीरीज/फिल्मों का लुत्फ उठाया सकते हैं। आइए देखते हैं कि मार्च के पहले ही Weekend पर हमारे लिए ओटीटी क्या कुछ खास लेकर आ रहा है।

Rudra: The Edge of Darkness

बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन स्टारर Rudra: The Edge of Darkness सीरीज इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। यह सीरीज 4 मार्च को रिलीज होगी। सीरीज की बात करें तो यह एक ब्रिटिश सीरीज ‘लूथर’ की रीमेक है। आपको इस सीरीज में क्राइम ड्रामा का तड़ाका देखने को मिलेगा। वहीं, सीरीज में अजय देवगन के अलावा राशि खन्ना, ईशा देओल जैसे सितारे हैं।

UNDEKHI S2

अगर आपने अनदेखी का पहला पार्ट देखा है तो आप पक्का इसके दूसरे सीजन को लेकर उत्साहित होंगे। इस सीरीज का दूसरा सीजन इस वीकएंड 4 मार्च को SONYLIV पर स्ट्रीम होगा। अनदेखी के पहले सीजन में खतरनाक अपराध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी दिखाई गई थी, जिसे सीजन 2 में आगे दिखाया जाएगा। सीरीज में इस बार कई नए कलाकार देखने को मिलेंगे जैसे नंदीश संधू, मेयांग चांग और तेज सप्रू।

SUTLIYAAN

इस दिल को छू लेने वाले पारिवारिक ड्रामा को भी 4 मार्च से ZEE5 पर रिलीज किया जाएगा। जी5 की इस वेब सीरीज में आयशा रजा लीड रोल प्ले कर रही हैं। इसमें वह परिवार की मुखिया के किरदार में नजर आएंगी। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे सिंगल मदर होने के साथ आयशा यानी सुप्रिया एक बिजनेस वुमन बनती हैं।

JUGAADISTAAN

OTT के जाने माने चेहरे अभिनेता सुमीत व्यास की नई सीरीज JUGAADISTAAN इस 4 मार्च को प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video) पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में समित एक छात्र राजनेता की रोल निभा रहे हैं।

NO TIME TO DIE


जेम्स बॉन्ड सीरीज की लेटेस्ट फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ सिनेमाघरों के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 मार्च को रिलीज होगी। नो टाइम टू डाई अमेजन प्राइम वीडियो पर छह भाषाओं – हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम की जाएगी।