ऐसी हो सकती है Vi 5G SIM, 5G Plan और 5G Speed, जानें डिटेल

Join Us icon
Vodafone Idea vi 5G Launch in India 5G Speed 5G Sim 5G plan 5g band

वोडाफोन आइडिया यानी वीआई भारत के सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है और Airtel-Jio के खिलाफ बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए काफी समय से डटी हुई है। वहीं, जियो और एयरटेल की तरह ही Vi आने वाले महीनों में भारत में 5जी नेटवर्क (5G Network) को पेश कर अपने ग्राहकों को खुश करने वाली है। अगर आप भी Vodafone Idea Users हैं और इस बात को लेकर परेशान हैं कि VI 5G SIM, 5G Plan और 5G Speed कितनी होगी तो इन सब सवालों का जवाब हमने इस आर्टिकल में देने की कोशिश की है। आइए जानते हैं इन सब बातों के बारे में सबकुछ।

Vi 5G लॉन्च से पहले जानें 5 बड़ी बातें

50000 rupee fine vodafone pay to user for blocking mobile number

  • Vi 5G Launch Date 
  • Vi 5G SIM
  • Vi 5G Data Plan
  • Vi 5G Spectrum
  • Vi 5G Internet Speed

Vi 5G लॉन्च डेट

वीआई ने भारत में आवंटित ट्रायल स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते हुए अपने 5जी नेटवर्क के परीक्षण के लिए नोकिया और एरिक्सन के साथ साझेदारी की है। वहीं, अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार 5G सेवाएं 29 सितंबर, 2022 को लॉन्च की जाएंगी। 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 का उद्घाटन किया जा रहा है और इसी मौके पर भारत में 5G सेवाओं को भी जारी कर दिया जाएगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि Vi 5G को भी साल के आखिर तक कई शहरों में लाइव कर दिया जाएगा।

5g-internet-price-in-india-will-be-cheaper-then-other-country-network-service-rollout-soon

वहीं, कुछ समय पहले मोदी सरकार (Modi Government) में केंद्रीय आईटी और टेलीकॉम मिनिस्टर Ashwini Vaishnaw ने कहा था कि जल्द से जल्द कंपनियों को 5G स्पेक्ट्रम का आवंटन कर दिया जाएगा। वहीं, सरकार की पूरी कोशिश है कि, अक्टूबर की शुरुआत से ही लोगों को 5जी स्पीड का लाभ पहुंचाना शुरु कर दिया जाए।

Vi 5G SIM

माना जा रहा है कि जब भी Vi 5G सर्विस को लॉन्च किया जाएगा तब ही कंपनी द्वारा 5G सिम को भी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि अगर आपके पास Vi 4G सिम है, तो आप बिना किसी समस्या या सिम अपग्रेड के Vi 5G सेवा का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, 91मोबाइल्स को कुछ समय पहले मशहूर मोबाइल इंजीनियर अर्शदीप सिंह निप्पी जी ने बताया कि “4G सिम पर 5G सर्विस दी जा सकती है यदि सिम फ्युचर रेडी हो। इसके लिए नई सिम की जरूरत नहीं होगी। यदि सिम फ्यूचर रेडी नहीं भी है तो ऑपरेटर्स ओटीए अपडेट दे कर 4G सिम को 5G के लिए अपग्रेड कर सकते हैं।” इसे भी पढ़ें: क्या 4G SIM पर मिलेगी 5G सर्विस, या नए SIM की होगी जरूरत

Vi 5G Data Plan

कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का मानना है कि 4जी सेवाओं की तुलना में 5G Data Plan (Vi 5G Data Plan) की कीमत ज्यादा रखी जाएगी। कुछ समय पहले वीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंदर टक्कर ने निवेशकों के साथ कॉल में कहा कि कंपनी ने हाल ही में हुई 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए बड़ा निवेश किया है। इसलिए 5जी सेवाओं के डेटा प्लान के लिए अधिक शुल्क रखा जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी तरह की दूरसंचार सेवाओं के लिए शुल्क में इस साल के अंत बढ़ोतरी होगी।

5G Spectrum Auction Update jio airtel vi Adani 5g services network internet 5g sim

Vi 5G स्पैक्ट्रम

वोडाफोन और आइडिया के मर्जर से बनी वीआई ने भी 5G की राह में छोटी ही सही लेकिन छलांग जरूर लगाई है। Vi Users के लिए खुशी की बात है कि 5G Spectrum Auction में वीआई 18,784 करोड़ रुपए खर्च करके 2,668 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण करने में सफल हुई है। साथ ही आपको याद दिला दें कि इससे पहले वोडाफोन आइडिया ने 5 जी नीलामी पूरी होने के बाद कहा था कि वह भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क में निवेश करना जारी रखेगी ताकि इसे 5जी सेवा शुरू करने के लिए बेहतर किया जा सके। वहीं, Vi ने 17 प्राथमिकता वाले सर्किल में मिड बैंड 5जी स्पेक्ट्रम (3300 मेगाहर्ट्ज बैंड) और 16 सर्किल में एमएमवेव 5जी स्पेक्ट्रम (26 गीगाहर्ट्ज बैंड) का अधिग्रहण किया है। इसे भी पढ़ें: Jio Airtel 5G Launch: लॉन्च डेट, 5G SIM, 5G प्लान, 5G स्पीड, 5G बैंड
5G Spectrum Auction Update jio airtel vi Adani 5g services network internet 5g sim

Vi 5G Internet Speed

वीआई पिछले साल से 5जी नेटवर्क ट्रायल कर रही है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल सितंबर में, वीआई ने दावा किया कि उसे पुणे में 3.7 जीबीपीएस की 5जी स्पीड मिली और फिर नवंबर में, टेल्को गांधीनगर के एक ग्रामीण इलाके में 100 एमबीपीएस की औसत स्पीड प्राप्त करने में सफलता हासिल की। इसके अलावा हाल ही में, वीआई ने एक मोबाइल हैंडसेट पर अपने 5जी नेटवर्क का परीक्षण किया और बेंगलुरु में 5जी नेटवर्क पर 1.2जीबीपीएस की डाउनलोड स्पीड प्राप्त की।

5g spectrum auction delayed in india again on private networks issue

इसके अलावा हाल ही में भोपाल में 5G ट्रायल में Vodafone Idea ने 100 Gbps इंटरनेट स्पीड हासिल की है। कंपनी ने हाल ही में भोपाल में 5जी स्मॉल सेल टेस्ट किया था। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने भोपाल में स्ट्रीट फर्नीचर के कार्य के लिए 5G छोटे सेल परीक्षणों को चुना है। यह ऑपरेटर को अगली पीढ़ी की 5G तकनीक को रोल आउट करने में मदद करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here