Jio-Airtel ग्राहकों के बाद Vi यूजर्स पर टूटा दुखों का पहाड़, इतने महंगे हो गए रिचार्ज प्लान

Join Us icon
50000 rupee fine vodafone pay to user for blocking mobile number

रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने ग्राहकों को टेँशन में ला दिया है। दरअसल, शुक्रवार की देर शाम वोडाफोन आइडिया ने टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया है। जियो-एयरटेल की तरह ही वीआई ने प्रीपेड और पोस्ट-पेड दोनों प्लान्स के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, दोनों टेलीकॉम कंपनियों से अलग वीआई के नए प्लान 3 जुलाई नहीं बल्कि 4 जुलाई से लागू होंगे।

Vi ने बढ़ाई 21% तक कीमतें

वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने प्लान्स में 10-21% तक की बड़ी बढ़ोतरी की है। वहीं, एयरटेल ने टैरिफ में 10-21% तक की बढ़ोतरी की है। साथ ही जियो ने 25 प्रतिशत ज्यादा प्लान की कीमतें बढ़ाई हैं।

Vodafone Idea प्रीपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें

मौजूदा प्लान की कीमत लाभ (अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस प्लान) वैधता  नए प्लान की कीमत (रुपये)
179 रुपये 2 GB डाट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS 28 दिन 199 रुपये
459 रुपये 6 GB डाट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS 84 दिन 509 रुपये
1799 रुपये 24 GB डाट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS 365 दिन 1999 रुपये
269 रुपये 1 GB/day डाट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS 28 दिन 299 रुपये
299 रुपये 1.5 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 28 दिन 349 रुपये
319 रुपये 2 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 1 महीना 379 रुपये
479 रुपये 1.5 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 56 दिन 579 रुपये
539 रुपये 2 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 56 दिन 649 रुपये
719 रुपये 1.5 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 84 दिन 859 रुपये
839 रुपये 2 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 84 दिन 979 रुपये
2899 रुपये 1.5 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 365 दिन 3499 रुपये
19 रुपये कुल 1 GB 1 दिन 22 रुपये
39 रुपये कुल 2 GB 1 दिन 48 रुपये

 

आप ऊपर टेबल पर वीआई के नई कीमतों के साथ प्लान देख सकते हैं। वहीं, वोडाफोन आइडिया ने डाटा ऐड-ऑन वाउचर को 19 रुपये से बढ़ाकर 22 रुपये कर दिया है। यह एयरटेल द्वारा अपने ग्राहकों को दिए जा रहे ऑफर के समान है। इसके अलावा 719 रुपये और 839 रुपये के प्लान की कीमत 859 रुपये और 979 रुपये होगी, जो कि एयरटेल के ऑफर के समान ही टैरिफ है। Vi फिलहाल 5G की पेशकश नहीं करता है, हालांकि, यह यूजर्स को Vi Hero Unlimited लाभ प्रदान करता है, जिसके तहत यूजर्स को कई डाटा लाभ मिलते हैं।

Vodafone Idea पोस्टपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें

मौजूदा प्लान की कीमत (रुपये) लाभ (अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस प्लान) वैधता (दिन) नए प्लान की कीमत (रुपये)
401 1 कनेक्शन: 200GB डाटा रोलओवर के साथ 50GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड नाइट डाटा, 3000 SMS, एक कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन  bill cycle 451
501 1 कनेक्शन: 200GB रोल-ओवर के साथ 90GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड नाइट डाटा, 3000 SMS, 2 कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन bill cycle 551
फैमली 601 2 कनेक्शनों का परिवार; रोल-ओवर के साथ 70GB प्राइमरी + 40GB डाटा सेकेंडरी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड नाइट डाटा, 3000 SMS, 2 कॉम्प्लिमेंट्री ऐप का सब्सक्रिप्शन bill cycle फैमली 701
फैमली 1001 4 कनेक्शनों का परिवार; रोल-ओवर के साथ 140GB प्राइमरी + 40GB डाटा सेकेंडरी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड नाइट डाटा, 3000 SMS, 2 कॉम्प्लिमेंट्री ऐप का सब्सक्रिप्शन bill cycle फैमली 1201

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here