Vodafone Idea 5G सर्विस हुई लॉन्च, क्या आपको मिली?

Join Us icon
vodafone idea 5G launch soon before airtel jio 5g service in india
Highlights

  • Vi ने अपनी 5G सर्विस को लाइव कर दिया है।
  • Vi 5G को इस्तेमाल अब दिल्ली में किया जा सकता है।
  • वहीं, Jio 5G देश के 70 से ज्यादा शहरों में लाइव हो चुका है।

Vodafone Idea (Vi) 5G का इंतजार आखिरकार भारत में खत्म हो गया है। कंपनी ने बिना किसी को बताए चुपके से 5जी सर्विस को लाइव किया गया है। इस बात कि जानकारी कंपनी कस्टम सपोर्ट टीम ने ट्विटर पर दी है कि दिल्ली में Vi 5G उपलब्ध है। फिलहाल पूरे देश में दिल्ली ही ऐसा राज्य है जहां पर वोडाफोन आइडिया 5G की सर्विस ली जा सकती है। इस ट्विट को सबसे पहले टेलीकॉमटॉक द्वारा स्पॉट किया गया था।

Vi 5G दिल्ली में हुआ लाइव

अभी तक, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि Vi और शहरों में 5G सपोर्ट कब पेश करेगा। लेकिन, हम उम्मीद कर सकते हैं कि पूरे देश में जल्द ही वीआई 5जी को लाइव कर दिया जाएगा। टेलीकॉम कंपनी की कस्टमर सपोर्ट टीम ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि “Vi कई शहरों में 5G लाने के लिए सक्रिय रूप से अपने भागीदारों के साथ काम कर रहा है” और यह जल्द ही अपनी प्लानिंग का खुलासा करेगा। इसे भी पढ़ें: इन शहरों में मिलने लगी Jio 5G सर्विस, देखें पूरी लिस्ट

vodafone-idea-5g

आपको बता दें कि Vodafone-Idea के एक अधिकारी ने कुछ समय पहले घोषणा की कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को 5G सेवाएं प्रदान करने के लिए कई प्रमुख ओईएम के साथ साझेदारी की है। Vodafone-Idea ने हाल ही में पूरी हुई नीलामी में 5G स्पेक्ट्रम खरीदा और नए नेटवर्क के लिए अपनी योजनाओं के बारे जानकारी भी दी थी। इसे भी पढ़ें: BSNL 5G सर्विस का इंतजार जल्द होगा खत्म, सरकार ने बताया कब शुरू होगी 5जी सर्विस

Vi इंडिया कर रही संघर्ष

आपको बता दें कि वोडाफोन-आइडिया 5G सेवाओं को लाइव न करने के कारण अपने ग्राहकों को खो सकता है, क्योंकि अन्य दूरसंचार ऑपरेटरों ने पहले ही कई राज्यों में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अगले छह महीनों में वीआई अपने अधिक ग्राहकों को खो सकता है। इतना ही नहीं कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि अगर दो महीने के भीतर प्रमोटरों से नया कैपिटल नहीं आता तो वोडाफोन-आइडिया भारत में रहने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here