लॉन्च हुआ वीवो का पहला पंच-होल डिसप्ले वाला फोन Vivo Z5x, 8जीबी रैम के साथ है 5,000एमएएच बैटरी

Join Us icon
Vivo Z5x launched 5000mah battery 8gb ram Snapdragon 712 specs price sale

स्मार्टफोन के लगातार बदलते डिजाईन के दौर में एप्पल ने जहां नॉच की शुरूआत की थी वहीं इस ट्रेंड को और आगे ले जाते हुए वॉटरड्रॉप नॉच और पंच-होल डिसप्ले भी सामने आ चुकी है। Samsung और Huawei जैसी टेक कंपनियां पंच-होल डिसप्ले ​पर अपने स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। इस लीग में आज Vivo भी जुड़ गई है। वीवो ने आज टेक मंच पर कंपनी का पहला पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Vivo Z5x लॉन्च कर दिया है। Vivo Z5x न सिर्फ शानदार लुक पर बना है बल्कि साथ ही कंपनी ने इसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स से भी लैस किया है।

लुक और डिजाईन

Vivo Z5x कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पंच-होल डिसप्ले पर बना है। यह फोन बेजल लेस डिसप्ले पर बना है जिसके तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। डिसप्ले के उपरी बाई ओर छोटा सा होल दिया गया है और इसी होल में सेल्फी कैमरा फिट है।

Vivo Z5x launched punch hole display 5000mah battery 8gb ram

वीवो ज़ेड5एक्स ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर बाई ओर तीन कैमरा सेंसर दिए गए हैं जो वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट भी मौजूद है। Vivo Z5x के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर ​भी दिया गया है। इसी तरह फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है व बाएं पैनल पर सिम स्लॉट मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Z5x को कंपनी द्वारा 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53-इंच की एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित है जो फनटच ओएस 9 पर पेश हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव : लॉन्च से पहले ही जानें Vivo Y15 की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

वीवो की ओर से Vivo Z5x को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का सबसे छोटा वेरिंएट जहां 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है वहीं अन्य वेरिएंट्स में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज व 128जीबी की मैमोरी दी गई है। वहीं Vivo Z5x का सबसे बड़ा वेरिएंट 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Vivo Z5x launched punch hole display 5000mah battery 8gb ram

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Vivo Z5x ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.78 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव: Oppo F11 और F11 Pro होंगे F सीरीज़ में आखिरी फोन, Reno करेगा रिप्लेस

Vivo Z5x का सेल्फी कैमरा डिसप्ले पर मौजूद पंच-होल में दिया गया है। यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई तकनीक से लैस है।​ सिक्योरिटी के लिए जहां Vivo Z5x के बैक पैनल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी दमदार बैटरी सपोर्ट करता है। वीवो ने इस फोन को ब्लू, ग्रे ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया है।

कीमत

कीमत की बात करें तो Vivo Z5x के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी द्वारा 1398 युआन तकरीबन रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 6जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,498 युआन, 6जीबी रैम व 128जीबी मैमोरी वेरिएंट को 1,698 युआन तथा 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,998 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here