4500mAh बैटरी और 50MP के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y77 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y77 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

Join Us icon
Vivo Y77 5G smartphone launched with 4500mAh battery and 50MP

Vivo ने होम मार्केट चीन में Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन – Vivo Y77 5G को लॉन्च कर दिया है। चीन में लॉन्च किया गया Vivo Y77 5G स्मार्टफोन कंपनी अगल प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इससे पहले कंपनी ने कुछ दिनों पहले इस फोन को मलेशिया में अलग प्रोसेसर के साथ पेश किया था। Vivo का यह लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन को चीन में MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर और 4500mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन की अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फ़ोन में 50MP का कैमरा सेटअप, 120Hz डिस्प्ले, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Vivo Y77 5G स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Vivo Y77 5G : कीमत

Vivo Y77 5G स्मार्टफोन को चार कंफीग्रेशन – 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरे, और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। चारों वेरिएंट की कीमत इस प्रकार हैं।

वीवो का यह स्मार्टफ़ोन फ़िलहाल सिर्फ़ चीन में लॉन्च किया गया है। इस फ़ोन के ग्लोबल मार्केट में लॉन्च को लेकर फ़िलहाल कंपनी ने कुछ भी जानकारी शेयर नहीं की है।

vivo-y77

Vivo Y77 5G : स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo Y77 5G स्मार्टफोन में 6.64-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 2388 × 1080 पिक्सल, कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1500:1 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटाउट दिया गया है। Vivo के इस स्मार्टफोन में MediaTek का ऑक्टा कोर Dimensity 930 प्रोसेसर और IMG BXM GPU दिया गया है। वीवो का यह फोन 12GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित OriginOS पर रन करता है।

Vivo Y-सीरीज के स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दियागया है। इसके साथ ही फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo का यह स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में Type-C पोर्ट और साइड माउंटेड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) का रिटेल बॉक्स सामने आया, जानें फोन के साथ क्या-क्या दे रही कंपनी

Vivo Y77 5G स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन – ब्लैक, ब्लू और पिंक में पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में कनेक्विटि के लिए डुअल सिम, 5G, WiFi, Bluetooth 5.3, GPS, Glonass, Galileo, और Beidou का सपोर्ट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here