12GB RAM के साथ तहलका मचाने आ रहा है नया वीवो मोबाइल फोन, देखें क्या होगा नाम और कितना होगा दाम

Join Us icon
Vivo Y76s t1 version image price specifications leaked

वीवो ने हाल ही में टेक मार्केट में अपना लो बजट स्मार्टफोन Vivo Y01A लॉन्च किया है जो MediaTek Helio P35 चिपसेट, 8MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने नए मिडबजट डिवाईस Vivo Y76s (t1 Version) पर भी काम कर रही है जो जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है। कंपनी की अनाउंसमेंट से पहले ही वीवो वाई76एस (टी1 वर्ज़न) की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस की जानकारी सामने आ गई है जिसकी डिटेल आगे दी गई है।

Vivo Y76s (t1 version) Price

वीवो वाई76एस (टी1 वर्ज़न) को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर लिस्ट किया गया है जिसे एमएसपी वेबसाइट ने स्पॉट किया है। वेबसाइट रिपोर्ट के मुताबिक यह वीवो मोबाइल 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च होगा जिसकी कीमत 2199 Yuan होगी। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 25,400 रुपये के करीब होगा। हालांकि हमें उम्मीद है कि यह वीवो स्मार्टफोन एक से अधिक वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ले सकता है। यह मोबाइल फोन Star Diamond White, Galaxy White और Starry Night Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

Vivo Y76s t1 version image price specifications leaked

Vivo Y76s (t1 version) Specifications

वीवो वाई76एस (टी1 वर्ज़न) के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सामने आई डिटेल्स के अनुसार यह मोबाइल फोन 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो वॉटरड्रॉप नॉच वाली होगी। इस फोन में कर्व्ड फ्रेम तथा थिन बेजल्स देखने को मिल सकते हैं तथा फोन बॉडी पॉलीकॉर्बोनेट बॉडी पर बनी हो सकती है। यह भी पढ़ें: 10 हजार से भी सस्ता वीवो फोन! देखें इस सस्ते स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और खूबियां

Vivo Y76s (t1 version) को मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5जी नेटवर्क सपोर्ट करने की क्षमता रखता है। यानी वीवो वाई76एस (टी1 वर्ज़न) 5जी फोन होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह मोबाइल फोन एंड्रॉयड 11 पर लॉन्च होगा। इस फोन में कम से कम एंड्रॉयड 12 दिया जाता तो बेहतर रहता। पावर बैकअप के लिए इस स्माटफोन में 4,500एमएएच बैटरी दी जा सकती है जो 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Vivo Y76s t1 version image price specifications leaked

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y76s (t1 version) में डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस देखने को मिल सकता है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इस वीवो मोबाइल फोन का डायमेंशन 163.84 x 75.00 x 7.79एमएम और वज़न 175ग्राम हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here