Vivo Y75 4G स्मार्टफोन भारत में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

Vivo Y75 4G स्मार्टफोन भारत में 22 मई को लॉन्च किया जा सकता है।

Join Us icon
Vivo Y75 4G smartphone will be launched in India soon, check specs and launch date
प्रतीकात्मक तस्वीर

वीवो ने इस साल की शुरुआत में Vivo Y75 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। Vivo का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। अब कंपनी भारत में इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 91mobiles को को इंडस्ट्रू के सूत्रों के हवाले से Vivo Y75 4G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिली है। इसके साथ ही 91 मोबाइल्स के पास वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिज़ाइन और रेंडर्स भी मौजूद हैं।

Vivo Y75 4G भारत में कब होगा लॉन्च

Vivo Y75 4G स्मार्टफोन भारत में 22 मई को लॉन्च हो सकता है। संभव है कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वीवो अगले कुछ दिनों में वीवो वाई 75 4जी स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर कर सकती है।

Vivo Y75 4G का डिज़ाइन

Vivo Y75 4G smartphone will be launched in India soon, check specs and launch date
Vivo Y75 4G

Vivo Y75 4G स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो यह सामान्य होगा। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के दाएं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। इस फोन के रियर पैनल का डिजाइन फिलहाल सामने नहीं आया है।

Vivo Y75 4G स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y75 4G स्मार्टफोन को 6.44-इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया जा सकता है। 91mobiles को मिली जानकारी के मुताबिक फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। इसके साथ ही वीवो का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही वीवो का यह फोन 4GB तक का एक्सपेंडेबल रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo Y75 4G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा, जिसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा लेंस और 2MP का तीसरा कैमरा लेंस होगा। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 44MP का सेल्फी कैमरा सेटअप दिया जाएगा। Vivo Y75 4G स्मार्टफोन की थिकनेस 7.36mm और फोन का वजन 172 ग्राम है। वीवो के इस फोन में 4020mAh की बैटरी और 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

Vivo Y75 5G vs Vivo Y75 4G

Vivo Y75 5G स्मार्टफोन में कंपनी 6.58-इंच का बड़ा FHD+ LCD डिस्प्ले दिया था, जिसका रेजलूशन 2408×1080 पिक्सल है। इसके साथ ही वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वीवो का यह फोन Android 11 पर आधारित Funtouch OS 12 पर रन करता है। Vivo Y75 स्मार्टफोन को कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : सबसे पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे के साथ OnePlus 10 Ultra करेगा एंट्री, लीक हुई खूबियां

वीवो का यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में 50MP (f/1.8 अपर्चर) प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में क्नेक्टिविटी के लिए 5G, 4G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS, BEIDOU, GLONASS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) की लॉन्च डेट को लेकर Carl Pei ने दिया हिंट, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : Tata AVINYA लुक्स से लेकर सभी फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here