6,000mAh बैटरी और 12GB RAM की ताकत के साथ Vivo Y73t 5G फोन हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

वीवो कंपनी सितंबर महीने में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ के तहत कई स्मार्टफोन पेश कर चुकी है। Vivo Y32t और Vivo Y52t 5G Phone के साथ ही 12,499 रुपये की कीमत पर Vivo Y16 स्मार्टफोन भी लॉन्च हुआ है। इनके साथ ही कंपनी ने नए वीवो मोबाइल फोन Vivo Y73t 5G को भी पेश किया था। वीवो वाई73टी 5जी 12GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट, 50MP Camera और 6,000mAh Battery से लैस होकर आया है जिसकी फुल डिटेल्स आगे दी गई है।

Vivo Y73t 5G स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई73टी स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी प्लस डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत का है तथा यह विवो मोबाइल 16.7एम कलर व 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करता है।

Vivo Y73t 5G Phone एंड्रॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस ओशियन के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई73टी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Vivo Y73t 5G Phone डुअल सिम सपोर्ट करता है जो 5जी व 4जी दोनों पर काम करती है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह विवो मोबाइल फोन 6,000एमएएच की तगड़ी बैटरी सपोर्ट करता है जो 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

Vivo Y73t 5G कीमत

वीवो वाई73टी 5जी फोन चीन में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस CNY 1399 यानी तकरीबन 15,900 रुपये है। इसी तरह वीवो वाई73टी 5जी का 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 1599 (तकरीबन 17,900 रुपये) तथा सबसे बड़ा Vivo Y73t 5G 12GB RAM + 256GB Storage CNY 1799 (तकरीबन 20,900 रुपये) में लॉन्च हुआ है। इस फोन ने Fog Blue, Autumn और Black कलर में एंट्री ली है।