15 हजार रुपये से भी सस्ता Vivo 5G Phone हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ हैं ये धाकड़ फीचर्स

Join Us icon
vivo y52t 5g price specifications vivo launch in india

Vivo Y52t 5G Launch: वीवो ने टेक मंच पर अपनी ‘वाई’ सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन पेश किया है। यह मोबाइल फोन Vivo Y52t 5G नाम के साथ लॉन्च हुआ है। वीवो वाई52टी स्मार्टफोन 8GB RAM, MediaTek Dimensity 700 SoC, 13MP dual rear camera और 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ फिलहाल चीनी मार्केट में उतारा गया है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में दस्तक देगा।

Vivo Y52t 5G Price

वीवो वाई52टी 5जी फोन चीन में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। मोबाइल के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका दाम CNY 1299 तकरीबन 14,800 रुपये है। इसी तरह Vivo Y52t 5G 8GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट इंडियन करंसी अनुसार लगभग 17,000 रुपये प्राइस पर लॉन्च हुआ है। इस फोन को Peach, Blue और Black कलर में लाया गया है।

vivo y52t 5g price specifications vivo launch in india

Vivo Y52t 5G Specifications

वीवो वाई52टी स्मार्टफोन 6.56 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस फोन की थिकनेस 8.45एमएम तथा वज़न 198ग्राम है। यह भी पढ़ेंः लॉन्च हुए दो सस्ते Motorola फोन Moto E22 और Moto E22i, प्राइस कम लेकिन स्टाईल मस्त

Vivo Y52t एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजन ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करने वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है।

vivo y52t 5g price specifications vivo launch in india

फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर जहां 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ेंः Realme ने इंडिया में लॉन्च किया बेहद ही पावरफुल GT Neo 3T 5G Phone, OnePlus के छूटे पसीने

Vivo Y52t डुअल सिम फोन है जो 5जी व एलटीई दोनों पर काम करता है। फोन में 3.5एमएम जैक व अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह वीवो मोबाइल 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here