वीवो ला रहा है ‘वाई’ सीरीज़ में एक और सस्ता मोबाइल फोन, जानें कैसे हो सकते हैं प्राइस और फीचर्स

Highlights

इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में वीवो मोबाइल फोन काफी प्रचलित है। इस कंपनी ने लो बजट सेग्मेंट में भी मजबूत पकड़ बना रही है और ब्रांड की ‘वाई सीरीज़’ एंट्री लेवल डिवाईस से लेकर अपर मिडबजट तक में स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। खबर आ रही है कि कंपनी इस सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है जो Vivo Y35m नाम के साथ लॉन्च हो सकता है। यह मोबाइल फोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर भी सर्टिफाइड हो गया है जिसमें कई अहम फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Vivo Y35m स्मार्टफोन product library of china telecom पर स्पॉट हुआ है जहां इसे V2230A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की फोटोज़, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही अनुमानित प्राइस रेंज का भी खुलासा किया गया है। चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग की मानें तो यह विवो मोबाइल मिडबजट में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 17 हजार की रेंज से शुरू होगी। आगे वीवो वाई35एम की फुल डिटेल दी गई है।

Vivo Y35m Price

सबसे पहले प्राइस की ही बात करें तो वीवो वाई35एम चार वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ले सकता है। इनमें 4 GB RAM + 128 GB storage,6 GB RAM + 128 GB storage, 8 GB RAM + 128 GB storage और 8 GB RAM + 256 GB storage शामिल हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार इनका दाम क्रमश: 1499 Yuan (तकरीबन 17,800 रुपये), 1599 Yuan (तकरीबन 18,900 रुपये), 1699 Yuan (तकरीबन 20,000 रुपये) और 1799 Yuan (तकरीबन 21,300 रुपये) हो सकता है।

Vivo Y35m Specifications

वीवो वाई35एम को लेकर डिटेल्स सामने आई है कि यह मोबाइल फोन 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन Obsidian Black, Dawn Gold, Starry Night Black, Starlight Orange और Ice Cloud Blue कलर में लॉन्च होगा। यह भी पढ़ें: 60MP Selfie और 108MP बैक कैमरे वाला यह धाकड़ स्मार्टफोन इंडिया में हुआ लॉन्च, देता है 13GB RAM की पावर

सामने आई जानकारी के मुताबिक यह वीवो मोबाइल नए एंडरॉयड 13 ओएस पर लॉन्च होगा तथा मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करेगा। गौरतलब है कि यह प्रोसेसर 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। सर्टिफिकेशन के अनुसार Vivo Y35m 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस फोन में वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई35एम के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इस फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। इस फोन का डायमेंशन 164.05 x 75.6 x 8.15एमएम और वजन 185ग्राम बताया गया है।