Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन शानदार डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Join Us icon
Vivo Y33s 5G Launched check Price and Specifications

Vivo ने चीन में Y-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। वीवो का यह फोन Vivo Y33s 5G है। यह बजट स्मार्टफोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इससे पहले कंपनी ने चीन में Vivo Y33s 4G स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था। लेटेस्ट Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह जल्द ही चीन से बाहर भी लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल Vivo की ओर से इस बात को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है कि यह नया बजट 5G स्मार्टफोन चीन से बाहर कब लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको Vivo Y33s स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दूसरे डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Vivo Y33s 5G की कीमत

वीवो ने चीन में Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। वीवो के इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB की रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 1299 CNY (करीब 15,500 रुपये) की कीमत में पेश किया है। वहीं 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1399 CNY (करीब 16,700 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन का टॉप एंड वेरिएंट 8GB रैमऔर 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन – स्नो डॉन, ब्लैक और नेबूला ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Vivo Y33s 5G Launched check Price and Specifications

स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन पॉलीकार्बोनेट बैक और प्लास्टिक फ्रेम के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 6.58 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन में HD+ स्क्रीन दिया गया है जो फेयरली थिन बैजल और थिक चिन दिया गया है। Vivo के इस फ़ोन में 60Hz का रिफ़्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है।

वीवो का यह फ़ोन फ्लैट फ़्रेम और साइड फ़िंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया गया है। इस फ़ोन में वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वीवो के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जिसके साथ 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ़ोन में सेल्फ़ी के लिए 8MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo भी करेगा शक्तिप्रदर्शन, पावरफुल Vivo X80 series से देगा Xiaomi, Samsung और Oneplus को कड़ी चुनौती

Vivo Y33s 5G price specs leaked before launch

Vivo Y33s 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 SoC दिया गया है। यह फोन 8GB तक की रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Vivo का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ेंMWC 2022 : Honor की मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी, Magic 4 और Magic 4 Pro स्मार्टफोन दमदार Snapdragon 8 Gen 1 SoC, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च

दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की माने तो फोन में 5G, 4G VoLTE, GPS, डुअल SIM सपोर्ट, 5.0GHz WiFi, Bluetooth 5.1, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इस फोन की स्टोरेज को microSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वीवो का यह फोन Android 12 पर आधारित Vivo के Origin Ocean यूज़र इंटरफ़ेस पर रन करेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here