Vivo Y32t हुआ लॉन्च, देखें फोन की स्पेसिफिकेशन्स, 12,000 के बजट में है प्राइस

Join Us icon
vivo y32t launched with 8gb ram in mediatek helio g70 and qualcomm snapdragon 680 models

वीवो ने अपनी होम मार्केट में Vivo Y52t 5G Phone पेश किया है जो 8GB RAM और MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ तकरीबन 14,800 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। वाई52टी 5जी के बाद अब कंपनी ने इसी सीरीज़ के तहत नया 4जी मोबाइल फोन Vivo Y32t भी ऑफिशियल कर दिया है जो 12,500 रुपये की रेंज में लॉन्च हुआ है। वीवो वाई32टी दो अलग-अलग मॉडल्स में लॉन्च हुआ है जिनमें एक MediaTek Helio G70 और दूसरा Qualcomm Snapdragon 680 पर चलता है।

Vivo Y32t

वीवो वाई32टी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो यह मोबाइल फोन 20ः9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है। इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत का है।

vivo y32t launched with 8gb ram in mediatek helio g70 and qualcomm snapdragon 680 models

यह वीवो मोबाइल दो चिपसेट मॉडल पर आया है। एक Vivo Y32t MediaTek Helio G70 वाला है जिसमें 8GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 2.1 storage दी गई है वहीं दूसरा Vivo Y32t Qualcomm Snapdragon 680 8GB LPDDR4x RAM + 256GB UFS 2.2 storage सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ेंः 15 हजार रुपये से भी सस्ता Vivo 5G Phone हुआ लॉन्च, 8GB RAM के साथ हैं ये धाकड़ फीचर्स

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y32t में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। बता दें कि यह कैमरा सेटअप वीवो वाई52टी जैसा सा ही है। बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया गया है तथा फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

vivo y32t launched with 8gb ram in mediatek helio g70 and qualcomm snapdragon 680 models

Vivo Y32t डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

Vivo Y32t Price

वीवो वाई32टी के मीडियाटेक हीलियो जी70 मॉडल का प्राइस 1099 युआन है जो इंडियन करंसी अनुसार 12,500 रुपये के करीब है। इसी तरह स्नैपड्रैगन 680 मॉडल का दाम 1299 युआन है जो भारतीय करंसी अनुसार 14,800 रुपये के करीब है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here