Vivo Y32 स्मार्टफोन जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, 8GB RAM से होगा लैस

Join Us icon
Vivo Y32 Launch soon specs leaked on tenaa
Vivo Y15A

VIVO ने कुछ ही दिनों पहले टेक मार्केट में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y76 पेश किया है। यह वीवो फोन मलेशिया में लॉन्च हुआ है जो 50MP Camera, 12GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 44W fast charging जैसे फीचर्स से लेस है। वहीं अब वाई सीरीज़ का ही एक नया मोबाइल फोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट TENAA पर स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट हुआ है जो आने वाले दिनों में Vivo Y32 नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।

Vivo Y32 की स्पेसिफिकेशन्स

सीधे वीवो वाई32 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो टेना लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा और आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करेगा। टेना पर Vivo Y32 तीन रैम वेरिएंट्स में सामने आया है जिनमें 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल है। वहीं साथ ही वीवो वाई32 स्मार्टफोन में 64 जीबी स्टोरेज, 128 जीबी मैमोरी और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जान की पुष्टि भी टेना पर हो गई है।

Vivo Y32 Launch soon specs leaked on tenaa

Vivo Y32 को लेकर बताया गया है कि यह मोबाइल फोन 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा। यह स्क्रीन टीएफटी पैनल पर बनी होगी जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई32 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वीवो वाई32 में 4,910एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। फोन का डायमेंशन 165.01×75.20×9.19एमएम और वजन 204.75 ग्राम बताया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo Y21e होगा Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन, सस्ते में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

Vivo Y76 की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो ने इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया है। Vivo Y76 को एंडरॉयड 11 आधारित फनटचओएस 12 के साथ मिलकर मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। मलेशिया में यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जो 4 जीबी की वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है। 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करने वाले इस फोन की कीमत 22,900 रुपये के करीब है।

Vivo Y32 Launch soon specs leaked on tenaa

फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई76 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह Vivo Y76 के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,100एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here