Exclusive: Vivo Y28s 5G फोन की सेल रिटेल स्टोर्स पर हुई शुरू, जानें कितना है प्राइस

Join Us icon

Vivo Y28s 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस 5जी मोबाइल को ऑफलाइन मार्केट में उतार दिया है तथा रिटेल स्टोर्स पर वाई28एस 5जी की सेल शुरू हो गई है। वीवो ने फिलहाल इस फोन से जुड़ी कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं की गई है लेकिन, 91मोबाइल्स को सूत्रों के हवाले से वीवो वाई28एस 5जी की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हो गई है।

Vivo Y28s 5G का प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage – ₹13,999
  • 6GB RAM + 128GB Storage – ₹15,499
  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹16,999
  • वीवो वाई28एस 5जी फोन जुलाई शुरू होते ही इंडिया में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी की ओर से इस फोन को पुराने मॉडल Y28 वाले रेट पर ही लाया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार Y28s 5G 4GB को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है तथा मोबाइल का 6GB RAM वेरिएंट 15,499 रुपये में​ बिक रहा है।

    रिटेल सोर्स के मुताबिक कुछ ही दिनों में Vivo Y28s 5G के 8GB RAM मॉडल का स्टॉक भी मार्केट में आ जाएगा जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वीवो वाई28एस 5जी फोन को पर्पल और ब्लू कलर में परचेज किया जा सकता है।

    Vivo Y28s 5G की स्पेसिफिकेशन्स

    • 6.56″ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
    • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300
    • 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
    • 50 मेगापिक्सल बैक कैमरा
    • 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
    • 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी

    स्क्रीन – Vivo Y28s 5G फोन 1612 × 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.56 इंच की बड़ी स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस स्क्रीन को Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी मिला हुआ है।

    परफॉर्मेंस – वीवो वाई28एस 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो Funtouch OS 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

    मैमोरी – Vivo Y28s 5G फोन इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में लाया गया है। इसमें 4GB RAM, 6GB तथा 8GB RAM दी गई है। ये तीनों ही मॉडल 128GB Memory सपोर्ट करते हैं। इस वीवो स्मार्टफोन में 1TB का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

    कैमरा – फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई28एस 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Y28s 5G फोन 8MP Front सपोर्ट करता है जो एफ/2.0 अपर्चर वाला है।

    बैटरी – पावर बैकअप के लिए Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह मोबाइल फोन 15W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here