Exclusive: Vivo Y28s 5G इंडिया प्राइस आया सामने, जल्द करेगा धमाकेदार एंट्री

Join Us icon

Vivo Y28s 5G को पिछले महीने ग्लोबल मंच पर लॉन्च किया गया था। दरअसल, स्मार्टफोन को कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर सभी स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट कर दिया गया था। लेकिन, Vivo Y28s 5G की कीमत का खुलासा नहीं हुआ था। वहीं, काफी समय से Vivo के इस हैंडसेट के इंडिया लॉन्च को लेकर भी लीक व जानकारी सामने आ रही हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, लेकिन 91मोबाइल्स को इसकी कीमत के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। आइए जानते हैं इसका इंडिया प्राइस और अपेक्षित स्पेसिफिकेशन्स (इंडियन वेरिएंट) क्या होंगी।

Vivo Y28s 5G की भारत में कीमत (लीक)

  • टिपस्टर सुधांशु द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार, भारत में वीवो Y28s 5G की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होगी। यह 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल का प्राइस होगा।
  • वीवो Y28s 5G 6GB + 128GB और 8GB + 128GB के दो और वेरिएंट में आएगा, जिनकी कीमत 15,499 रुपये और 16,999 रुपये होगी।
  • हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह बॉक्स की कीमत है या इसमें ऑफर शामिल हैं। लेकिन हम अभी भी पुष्टि कर सकते हैं कि वीवो Y28s 5G एक मिड-रेंज फोन होगा जिसकी कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।

आपको बता दें कि वीवो Y28s 5G इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए गए Y28 का थोड़ा बेहतर वर्जन प्रतीत होता है। लेकिन चिपसेट को छोड़कर दोनों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है और कीमत भी लगभग एक जैसी ही है। एक बार जब यह फोन भारत में आ जाएगा तो हमें स्पष्टता मिल जाएगी।

Vivo Y28s 5G भारत में लॉन्च

वीवो ने अभी तक भारत में Y28s 5G के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक के बाद, हम जल्द ही इसकी घोषणा की उम्मीद कर रहे हैं। कीमत की जानकारी के साथ-साथ, हमें फोन के मोचा ब्राउन कलर की एक तस्वीर भी मिली है, जो पुष्टि करती है कि इसका डिज़ाइन भी वही है। स्मार्टफोन ट्विंकलिंग पर्पल रंग में भी आता है। इसमें शिमरी बैक पैनल के साथ डोटेड नॉच डिस्प्ले है।

Vivo Y28s 5G के स्पेसिफिकेशन (ग्लोबल वेरिएंट)

वीवो Y28s 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ARM माली-G57 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर है। यह 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here