Vivo Y200 Plus 5G फोन हो रहा है लॉन्च के लिए तैयार, मॉडल नंबर आया सामने

Join Us icon
VIvo Y200 Pro 5G

Vivo Y200 5G, Y200e और Y200 Pro को लाने के बाद अब कंपनी इसी सीरीज के एक और नए मोबाइल पर काम शुरू कर चुकी है। खबर सामने आ रही है कि नया Vivo Y200 Plus 5G फोन ​बनाया जा रहा है जो जल्द मार्केट में उतारा जाएगा। टेक वेबसाइट गिज़मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में वीवो वाई200 प्लस 5जी स्मार्टफोन की डिटेल्स शेयर की है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y200 Plus 5G डिटेल्स

वीवो वाई200 प्लस 5जी फोन को दरअसल IMEI database पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर यह वीवो स्मार्टफोन ‘V2422‘ मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। आईएमईआई डाटाबेस में हालांकि Y200 Plus 5G के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए गए हैं लेकिन यह लिस्टिंग साफ कर देती है कि नया वीवो स्मार्टफोन आने वाले दिनों में ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाएगा।

Vivo Y200 Pro प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

प्राइस : Vivo Y200 Pro 5G फोन इंडिया में 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज मिलती है।

डिस्प्ले : वीवो वाई200 प्रो 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच एफएचडी+ पंच-होल स्क्रीन सपोर्ट करता है। यह 3D Curved Display है जो AMOLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits पिक ब्राइटनेस और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर : वीवो वाई200 प्रो Qualcomm Snapdragon 695 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 1.8GHz क्लॉक स्पीड से लेकर 2.2GHz क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है।

मैमोरी : वीवो वाई200 प्रो इंडिया में 8GB RAM और 128GB Storage पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में 8GB Extended RAM मिलती है जो फिजिकल रैम में वचुर्अल रैम को जोड़कर मोबाइल को 16GB RAM की पावर देती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.79 अपर्चर वाला 64MP OIS मेन कैमरा तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2MP सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16MP Selfie Camera मिलता है।

बैटरी : Vivo Y200 Pro 5G स्मार्टफोन ने 5,000mAh बैटरी की ताकत से लैस होकर मार्केट में एंट्री ली है। वहीं चार्जिंग स्पीड की बात करें तो यह मोबाइल फोन भी 44W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here