12GB रैम, 6,000mAh बैटरी वाला पावरफुल वीवो फोन चीन में लॉन्च, जानें फुल डिटेल

वीवो ने अपनी Y100 सीरीज का विस्तार करते हुए इसमें एक नया फोन जोड़ दिया है जिसे Vivo Y100i Power नाम से चीन में एंट्री मिली है। बता दें कि इससे पहले नवंबर के महीने में कंपनी Vivo Y100i लेकर आई थी। वहीं, अब इसका नया मॉडल पेश हुआ है। मोबाइल में 6000mAh बैटरी, 12जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट जैसे कई फीचर्स हैं। आइए, आगे आपको डिवाइस की कीमत और स्पेसिफिकेशन से परिचित कराते हैं।

Vivo Y100i Power के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo Y100i Power फोन में 6.64 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिस पर 1080 x 2388 का फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।

प्रोसेसर और ओएस: यह फोन एंड्रॉइड 13 आधारित Origin OS 3 पर काम करता है। इसके साथ मोबाइल में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए डिवाइस में 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और 8736mm ग्रेफाइट शीट दी गई है।

स्टोरेज: Vivo इस फोन में 12GB LPDDR4x RAM और 512GB USF 2.2 स्टोरेज दे रहा है। यही नहीं 12GB वर्चुअल RAM भी मिल जाती है।

बैटरी: जहां Y100i में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, Y100i power में 6,000mAh की दमदार बैटरी है। इसके साथ 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है।

कैमरा: Vivo Y100i Power के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, बैक पैनल पर आपको 50 मेगापिक्सल वाला मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा।

अन्य फीचर्स: यह डुअल सिम वाला फोन 5G डिवाइस है। इसमें वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और एक यूएसबी-सी पोर्ट भी है।

वजन और डायमेंशन: Vivo Y100i Power फोन का साइज 164.64 x 75.8 x 9.1 मिमी और वजन 199.6 ग्राम है।

Vivo Y100i Power की कीमत