Vivo Y100 GT प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Highlights

वीवो अपनी वाई-100 सीरीज का जल्द विस्तार कर सकता है इसके तहत कंपनी Vivo Y100 GT मोबाइल बाजार में उतार सकती है। दरअसल फोन के लॉन्च होने के बात इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि यह गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और रेंडर के साथ स्पॉट किया गया है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल और वीवो वाई100 जीटी के फीचर्स विस्तार से बताते हैं।

Vivo Y100 GT गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

Vivo Y100 GT स्पेसिफिकेशंस (गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग)

Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशंस

ब्रांड ने नवंबर 2023 में Vivo Y100i 5G फोन चीन में पेश किया है। जिसके स्पेसिफिकेशंस आगे दिए गए हैं।