Vivo Y100 GT प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के साथ गूगल प्ले कंसोल पर लिस्ट, जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon
Vivo Y100 GT Google Play Console listing Specifications
Highlights

  • Vivo Y100 GT कर्व डिस्प्ले के साथ देखा गया है।
  • इसमें 12जीबी तक रैम मिलने की बात सामने आई है।
  • यह डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट से लैस हो सकता है।

वीवो अपनी वाई-100 सीरीज का जल्द विस्तार कर सकता है इसके तहत कंपनी Vivo Y100 GT मोबाइल बाजार में उतार सकती है। दरअसल फोन के लॉन्च होने के बात इसलिए भी तेज हो गई है क्योंकि यह गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और रेंडर के साथ स्पॉट किया गया है। आइए, आगे आपको लिस्टिंग डिटेल और वीवो वाई100 जीटी के फीचर्स विस्तार से बताते हैं।

Vivo Y100 GT गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग

  • गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Vivo Y100 GT का मॉडल नंबर PD2314 है।
  • स्मार्टफोन के रेंडर में यह पतले बेजेल्स, पंच-होल कटआउट और कर्व डिस्प्ले के साथ देखा गया है।
  • इस प्लेटफार्म पर आने से लग रहा है कि ब्रांड इसे बाजार में जल्द पेश कर सकता है।
  • बता दें कि आने वाले हफ्तों में स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Vivo Y100 GT स्पेसिफिकेशंस (गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग)

  • डिस्प्ले: लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस में 1080 x 2388 पिक्सल रेजोल्यूशन और 480डीपीआई स्क्रीन डेंसिटी वाला डिस्प्ले मिल सकता है।
  • प्रोसेसर: गूगल प्ले कंसोल पर सामने आया है कि Vivo Y100 GT मोबाइल MediaTek MT6896 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसकी डिटेल के अनुसार यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 हो सकता है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन में 12जीबी तक रैम मिलने के बात लिस्टिंग में देखी जा सकती है।
  • ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Vivo Y100 GT को एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड रखा जा सकता है।

Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशंस

ब्रांड ने नवंबर 2023 में Vivo Y100i 5G फोन चीन में पेश किया है। जिसके स्पेसिफिकेशंस आगे दिए गए हैं।

  • डिस्प्ले: Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन में 6.64 इंच को Full HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इस पर 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 93.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है।
  • प्रोसेसर: ब्रांड ने मोबाइल में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर की पेशकश की है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12GB रैम +512GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB वर्चुअल रैम सपोर्ट से लैस है।
  • कैमरा: Vivo Y100i 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP अन्य लेंस LED फ्लैश के साथ मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
  • बैटरी: Vivo Y100i 5G फोन में 5000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here