सस्ते बजट में जल्द आ सकते हैं Vivo Y03t, Vivo Y18t और Vivo Y18i, जानें डिटेल

Join Us icon
Vivo Y03t, Vivo Y18t and Vivo Y18i may launch soon know details

वीवो लगातार कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने वालों का ध्यान रखता आया है। ब्रांड ने पहले भी बाजार में कई सस्ते फोन उतारे हैं। वहीं, अब Vivo Y03t, Vivo Y18t और Vivo Y18i पेश होने की उम्मीद है। बता दें कि इनके लॉन्च की खबर इसलिए जोर पकड़ रही है क्योंकि यह मॉडल नंबर के साथ स्पॉट हुए हैं। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग डिटेल को विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y03t, Vivo Y18t और Vivo Y18i डिटेल्स (लीक)

  • Vivo Y03t, Vivo Y18t और Vivo Y18i के बारे में प्रमुख डिटेल गिजमोचाइना वेबसाइट पर शेयर की गई है।
  • लीक के अनुसार IMEI डेटाबेस में Vivo Y03t को मॉडल नंबर V2409 के साथ देखा है। इस नए फोन में पूर्व मॉडल Vivo Y03 की तुलना में और बेहतर फीचर्स होने की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य डिटेल सामने नहीं आई है।
  • बताया गया है कि IMEI डेटाबेस में Vivo Y18t का मॉडल नंबर V2408 है। इसमें भी पहले से कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • अगर बात करें Vivo Y18i की तो यह IMEI डेटाबेस पर मॉडल नंबर V2414 के साथ स्पॉट हुआ है।
  • मॉडल नंबर के अलावा इन तीनों मोबाइल्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में डिटेल आ सकती हैं।

Vivo T3 Lite के स्पेसिफिकेशंस

कंपनी ने हाल ही में अपने सस्ते फोन Vivo T3 Lite को भारत में एंट्री दी है। इसकी कीमत मात्र 10,499 रुपये से शुरू होती है। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

  • डिस्प्ले: वीवो टी3 लाइट में 6.56 इंच का डिस्प्ले है। इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 1612 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269 पीपीआई और 840 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।
  • चिपसेट: फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का पावर और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू लगाया गया है।
  • स्टोरेज और रैम: डाटा सेव करने के लिए 4GB +128GB और 6GB+128GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 6GB तक वर्चुअल रैम भी है।
  • कैमरा: मोबाइल में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का लेंस लगा है।
  • बैटरी: वीवो टी3 लाइट में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है।
  • अन्य: यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और पानी और धूल से बचाव वाली IP64 रेटिंग, 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4 जैसे फीचर्स के साथ आता है।



Best Competitors

vivo T3x Rs. 13,499
77%
Moto G34 Rs. 11,497
77%
iQOO Z9x Rs. 12,999
77%
vivo T3 Rs. 19,999
85%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here