पांच कैमरो से लैस वीवो का स्मार्टफोन आया सामनें, इसकी स्क्रीन पर ही ​है फिंगरप्रिंट सेंसर

Join Us icon

अपने सेल्फी सेंट्रिंक स्मार्टफोन्स के लिए टेक कंपनी वीवो विश्व के अन्य देशों समेंत भारत में भी खासी प्रसिद्ध है। अपनी तकनीक को एक कदम और आगे ले जाते हुए अब जल्द ही यह कंपनी पांच कैमरों से लैस स्मार्टफोन पेश कर पूरे स्मार्टफोन बाजार को चौंकाने वाली है। वीवो के इस अनूठे और एडवांस स्मार्टफोन को लेकर बेहद ही अहम जानकारी सामनें आई है।

बारहवीं के स्टूडेंट को मिली 1.5 करोड़ की नौकरी, गूगल ने नकारा

माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन की जानकारी लीक की गई है। टिप्सटर द्वारा वीवो एक्स20 स्मार्टफोन की प्रेजेंटेशन स्लाईड की कुछ फोटो शेयर की गई है जिसमें फोन के मॉडल के साथ ही इसके डिजाईन व हार्डवेयर को साफ देखा जा सकता है। स्लाईड्स में वीवो एक्स20 को एक्सप्ले 7 नाम के साथ भी दिखाया गया है।

vivo-xplay-7-1

लीक हुई फोटोज़ के अनुसार इस फोन के बैक पैनल पर तीन रीयर कैमरे दिए गए हैं जो वर्टिकल ​तरीके से लगाए गए हैं। फोन के फ्रंट पैनल पर भी डुअल सेल्फी कैमरा मौजूद है। वीवो के इस फोन में हल्के कर्वड ऐज़ वाली स्क्रीन नज़र आ रही है तथा फोन की स्क्रीन पर ही होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो फिजिकल बटन की जगह फोन स्क्रीन के नीचे इनविज़िबल होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 ऐज़ पर 8,000 की कटौती के साथ मिल रहा है 12,000 का कैशबैक

वीवो के इस फोन का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो काफी कम का नज़र आया है यानि फोन की स्क्रीन बड़ी है और
कैपेसिटिव की इसकी स्क्रीन पर ही देखने को मिल सकती है। बहरहाल अभी कंपनी की ओर से इस पांच कैमरे वाले स्मार्टफोन को लेकर कोई भी हिंट नहीं दिया गया है। लिहाज़ा इस फोन की अन्य जानकारी के लिए ​अभी और इंतजार करना होगा।