20-मेगापिक्सल डुअल सेल्फी कैमरे के साथ वीवो ने उतारे दो सेल्फी फोन

Join Us icon

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने सेल्फी सेंट्रिंक स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए आज दो और नए डिवाईस पेश किए हैं। कंपनी ने वीवो एक्स9 और वीवो एक्स9 प्लस के उन्नत संस्करण वीवो एक्स9एस और वीवो एक्स9एस प्लस को लॉन्च किया है। इन फोंस को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। जहां तक भारत की बात है अभी कोई जानकारी नहीं है। फोन के दोनों वेरिएंट रोज़ गोल्ड, मैट ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होंगे।

4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज पर पेश हुआ नुबिया का स्टाईलिश स्मार्टफोन एम2

वीवो के इस नए फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा है। मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर पेश किए गए एक्स9एस के दोनों वेरिएंट्स में फ्रंट फ्लैश के साथ 20-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा सेंसर दिए गए हैं तथा फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है।

vivo-x9s-2

मैटल यूनिबॉडी डिजाईन पर बने इस फोन के एक्स9एस वेरिएंट में 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले दी गई है तथा एक्स9एस प्लस 5.85-इंच की फुलएचडी एमोलेड डिसप्ले से लैस है। यह फोन फनटच ओएस 3.1 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है। एक्स9एस जहां आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 652 चिपसेट पर रन करता है वहीं एक्स9एस प्लस आॅक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट पर प्रोसेस करता है।

vivo-x9s-1

वीवो के ये दोनों फोन वेरिएंट एड्रीनो 510 जीपीयू के साथ 4जीबी रैम पर पेश किए गए हैं, जिनमें 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डुअल सिम और फिंगर​प्रिंट सेंसर के साथ ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। पावर बैकअप के लिए एक्स9एस में 3,320एमएएच तथा एक्स9एस प्लस में 4,015 की बैटरी दी गई है।

एक्सक्लूसिव: 21 जुलाई को नहीं लॉन्च होगा रिलायंस जियो का फीचर फोन, अभी करना होगा इंतजार

कीमत की बात करें तो वीवो एक्स9एस को 2,698 चीनी युआन यानी लगभग 25,690 रुपये तथा एक्स9एस प्लस को 2,998 चीनी युआन यानी करीब 28,250 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बहरहाल भारत में ये फोन लॉन्च किए जाएंगे या नहीं इस बारें में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।