Vivo X80 स्मार्टफोन Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ Google Play Console पर हुआ लिस्ट, जानें क्या होंगी खूबियां

Vivo X80 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Vivo X80 Pro Plus, Vivo X80 Pro और Vivo X80 को लॉन्च कर सकता है।

Join Us icon
Vivo X80 with Dimensity 9000 Processor Listed on Google Play Console.

Vivo इन दिनों Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल वीवो ने Vivo X80 सीरीज के लॉन्च डेट को लेकर ऑफिशियल डिटेल शेयर नहीं की है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो Vivo का यह स्मार्टफोन चीन में 25 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। Vivo X80 सीरीज के तहत कंपनी तीन स्मार्टफोन Vivo X80 Pro Plus, Vivo X80 Pro और Vivo X80 को लॉन्च कर सकता है।

Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी है। इसके साथ ही Vivo X80 Pro Plus स्मार्टफोन को भी Geekbench के डेटाबेस में स्पॉट किया जा चुका है। अब Vivo X80 स्मार्टफोन को Google Play Store की लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से वीवो के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं।

Vivo X80 गूगल प्ले कंसोल पर हुआ लिस्ट

Vivo X80 स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर मॉडल नंबर V2144 के साथ लिस्ट किया गया है। गूगल कंसोल की लिस्टिंग में यह स्मार्टफोन MediaTek MT6983 चिपसेट के साथ लिस्ट किया गया है। मीडियाटेक का यह प्रोसेसर Dimensity 9000 SoC है। मीडियाटेक का यह चिपसेट नए ARM v9 आर्कटेक्चर के 1+3+4 कलस्टर के साथ तैयार किया गया है। इसमें प्राइम X2 कोर दिया गया है जिसकी स्पीड 3.05GHz पर क्लॉक है। इसके साथ ही तीन Cortex-A710 परफॉर्मेंस कोर हैं, जिनकी स्पीड 2.85GHz पर क्लॉक है। इसके साथ ही अन्य चार कोर की स्पीड 1.8GHz पर क्लॉक है। इस प्रोसेसर के साथ 10-core Mali-710 GPU दिया गया है।

Vivo X80 with Dimensity 9000 Processor Listed on Google Play Console.

वीवो का यह फोन Android 12 पर रन करेगा। गूगल कंसोल की लिस्टिंग यह फोन 8GB RAM के साथ लिस्ट है। वीवो के इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल (Full HD+) है। इसके साथ गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन पंच होल कटआउट और कर्व डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।

Vivo X80: स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 स्मार्टफोन को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 12GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वीवो के इस फोन में 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वीवो X80 स्मार्टफोन में 4500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो वीवो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX866 सेंसर है। फोन में 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP पोर्टेट लेंस (2X ऑप्टिकल जूम) के साथ पेश किया जाएगा। वीवो के इस फोन में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here