Vivo X80 5G कितना है दमदार, 5 प्वाइंट्स में जानें

वीवो (Vivo) की कैमरा सेंट्रिक फ्लैगशिप X सीरीज में कुछ समय पहले कंपनी ने Vivo X80 और X80 Pro को पेश किया था। अगर इस सीरीज में पेश किए गए Vivo X80 5G की बात करें तो यह काफी अच्छा हार्डवेयर के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 9000 SoC, Zeiss के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक बड़ी बैटरी जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग भी है। अगर आप एक कैमरा सेंट्रिक फोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस फोन को देखा जा सकता है। अगर आप इस फोन को लेकर किसी मंशा में हैं तो आज हम आपने इस आर्टिकल में Vivo X80 के टॉप 5 फीचर्स की जानकारी देंगे।, जिससे पता लग जाएगा कि क्या Vivo X80 उतना प्रीमियम है, जितना कंपनी ने दावा किया है। अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि इस फोन की क्या-क्या खासियत है। तो चलिए बिना देर करे Vivo X80 के टॉफ 5 फीचर्स के बारे में मैं आपको विस्तार से बताते हैं।

Vivo X80 का शानदार लुक

Vivo X80 एक शानदार लुक वाला डिवाइस है जिसमें एलीमेंट्स मौजूद हैं जो आपको लुभाने के लिए काफी हैं। इस हैंडसेट में एक बड़ा डिसप्ले है जिसके किनारे कर्व्ड हैं। इसने मुझे पुराने सैमसंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की याद दिलाता है जिनमें ऐसा ही डिजाइन देखने को मिलता था। X80 का फ्रेम मेटल का बना है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, और ये भी मेटल के ही बने हैं। दबाने पर ये सॉलिड और क्लिकि फील देते हैं। इसे भी पढ़ें: 4500mAh बैटरी और 50MP के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y77 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इसके अलावा फोन के टॉप और बॉटम में फ्लैट फ्रेम, जिसमें सिम-ट्रे स्लॉट, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन और लाउडस्पीकर दिखाई देता है। फोन के टॉप पर इंफ्रारेड एमिटर, सेकंडरी माइक्रोफोन और अंग्रेजी के दो शब्दों में लिखा गया है- प्रफेशनल फोटोग्राफी (Professional Photography) जो कि बताता है कि कंपनी ने कैमरा पर खास फोकस किया है।

फोन के रियर में कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा है और ये रियर पैनल का एक तिहाई हिस्सा घेर लेता है। वहीं, फोन का बैक पैनल ग्लास का बना है और अर्बन ब्लू वेरिएंट पर वीवो ने इसे मैटे फिनिश में दिया है। कुल मिलकार फोन का लुक आपको काफी पंसद आएगा।

कैमरा क्वालिटी है दमदार

Vivo X-series के फोन्स अपने कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं इसलिए X80 से भी ग्राहकों को काफी उम्मीद हैं। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा भी मिलता है जिसमें 2X ऑप्टिकल जूम है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है। इसमें गिम्बल स्टेबलाइजेशन नहीं दिया गया है, जो Vivo X80 Pro के पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा इसके कैमरा ऐप में जाइस (Zeiss) पोर्ट्रेट स्टाइल्स और जाइस सिनेमेटिक वीडियो बोके मोड मिलते हैं। वीवो ने इसमें कैमरा लेंस पर जाइस टी-कोटिंग दी है ताकि लेंस को धुंधला या खराब होने से बचाया जा सके। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो यह काफी दमदार है। इसे भी पढ़ें: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo पर पड़ा ईडी का छापा, देश में 44 ठिकानों पर हुई कार्रवाई

लंबी चलेगी बैटरी

कैमरा परफॉर्मेंस के साथ ही इस फोन की बैटरी लाइफ भी अच्छी है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है। यह फोन एक बार चार्ज कर हैवी यूज में लगभग 15 घंटे काम करता है। इसमें 80W चार्जर दिया जाता है जो कि आधे घंटे में फोन 80 प्रतिशत चार्ज हो हो जाता है।

परफॉर्मेंस भी है कमाल

यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर (Dimensity 9000) पर काम करता है जिसे माली-जी710 10-कोर जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। फोन एंड्रॉइड 12 ओएस को फनटच 12 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स के साथ बूट करता है। इसमें आपको परफॉर्मेंस की कमी नहीं होगी।

डिसप्ले

वीवो X80 में 6.78-इंच की FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले, 2400×1800 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,000nits ब्राइटनेस और MEMC है। इसकी स्क्रीन HDR10+ और वाइडवाइन L1 नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सर्टिफाइड है। इसके अलावा, अत्यधिक धूप की स्थिति में डिवाइस को देखने पर 1,000nits की पीक ब्राइटनेस काम आती है। डिसप्ले के टॉप सेंटर पर पंच होल है और 240Hz टच लेटेंसी बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए पैनल की रिस्पॉन्सिबिलिटी को बेहतर बनाता है। इसे भी पढ़ें: Vivo V25 सीरीज भारत में जल्द होगी लॉन्च, दमदार होंगी स्पेसिफिकेशन्स
देखें वीवो एक्स80 की Unboxing Video

निष्कर्ष

Vivo X80 8GB दो वेरिएंट में पेश आता है। डिवाइस के 8GB +128GB मॉडल की कीमत 54,999 रुपये और 12GB + 256GB मॉडल का प्राइस 59,999 है। मेरा मानना है कि डिवाइस पर कैमरा सेटअप बेजोड़ है जैसा कि डिवाइस की प्रदर्शन क्षमता है। कुल मिलाकर कहें तो इस समय वीवो एक्स80 से बेहतर कोई फोन नहीं होगा। आप इसे खरीदकर बिल्कुल निराश नहीं होंगे।