Vivo X80 सीरीज, Vivo X Fold और iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Vivo जल्द ही अपना फ्लैगशिप Vivo X80 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। रूमर्स की माने तो वीवो का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन चीन में अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वीवो का यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च हो सकता है। हालांकि Vivo ने फिलहाल X80 सीरीज के लॉन्च को लेकर ऑफिशियली कुछ भी शेयर नहीं किया है। हालांकि वीवो के स्टेंडर्ड X80 और Pro मॉडल ऑनलाइन स्पॉट किए जा चुके हैं।

Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन TENAA पर लिस्ट किया गया है, जिससे इसकी स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। इसके साथ ही Vivo X Fold और iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। यहां हम आपको Vivo X80 सीरीज, X Fold और iQOO Neo 6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Vivo X80 Series के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन चीन में अप्रैल 2022 में लॉन्च किए जा सकते हैं। लॉन्च से ठीक पहले TENAA लिस्टिंग में Vivo X80 और X80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। इस लिस्टिंग के मुताबिक, 6.78-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ है। इसके साथ ही प्रो मॉडल में QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा।

इसके साथ ही स्टेंडर्ड X80 स्मार्टफोन का साइज 164.9×75.2×8.3mm और बैटरी 4500mAh की है। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। वहीं प्रो मॉडल की बात करें तो फोन में 4700mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया जाएगा।

Vivo X Fold के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X Fold स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि यह कंपनी का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इस फोन का आउटर डिस्प्ले 6.53-इंच OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ है। इसके साथ ही फोन में 4600mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। इस फोन का साइज 162.01×144.87×6.28 mm होगा। फोन का यह साइज अनफोल्ड स्टेज का है। इस फोल्डेबल फोन की इमेज भी लीक हो चुकी हैं। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा।

रूमर्स की माने तो वीवो का फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8-इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन QHD+ होगा। वीवो के इस फोन में120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। वीवो के फोल्डेबल फोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया जाएगा।

iQOO Neo 6 के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की बात करें तो इस अपकमिंग फोन में 6.62-इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। आइकू के इस फोन में 4700mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन की मोटाई की बात करें तो यह 8.5mm होगा। आईकू का यह स्मार्टफोन Android 12 पर आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन