Vivo X80 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, लॉन्चिंग से पहले जाने सभी खूबियां

Join Us icon

Vivo ने कुछ महीने पहले ही अपनी फ्लैगशिप Vivo X70 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। अब कंपनी अपने नेक्स्ट जेनेरेशन Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन्स पर काम करना शुरू कर दिया है। यह दिलचस्प है कि कंपनी चार महीने के अंदर ही Vivo X70 सीरीज के सक्सेसर Vivo X80 पर काम करना शुरू कर दिया है। Vivo X80 लाइनप के लॉन्च से पहले इससे जुड़ी जानकारियां लीक होने लगी है।

Vivo X80 सीरीज डिस्प्ले

Vivo X80 सीरीज के तीन स्मार्टफोन — Vivo X80, X80 Pro, और X80 Pro+ लॉन्च किए जा सकते हैं। तीनों स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। Vivo X80 स्मार्टफोन में 6.56-इंच का LTPO। डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन Full HD+ होगा। वहीं X80 Pro और Pro+ मॉडल में 6.78-इंच का LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन क्रमश: Full HD+ और Quad HD+ होगा।

Vivo X80 सीरीज प्रोसेसर

Vivo X80 स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 8000 SoC और X80 Pro को MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं बात करें X80 Pro+ की तो इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।

Vivo X80 सीरीज कैमरा

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X80 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP+13MP+12MP दिया जाएगा। जिसमें 50MP Samsung GN5 प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर और 12MP Sony IMX663 टेलीफोटो (2X ऑप्टिकल जूम) कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Vivo X80 Pro के बारे में अटकलें है कि इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप 50MP+50MP+12MP+50MP दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Amazon Great Republic Day : बंपर डिस्काउंट के साथ सस्ते में मिल रहे दमदार परफॉर्मेंस वाले लैपटॉप, देखें लिस्ट

वहीं बात करें Pro+ मॉडल की तो भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप 50MP + 49MP + 50MP + 50MP दिया जाएगा। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो Vivo X80 और X80 Pro में 44MP का स्नाइपर और X80 Pro+ में 50MP का स्नाइपर दिया जाएगा। वीवो के तीनों स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित OriginOS Ocean पर रन करेंगे। Vivo X80 स्मार्टफोन में 55W फास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। वहीं Pro मॉडल में 66W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Amazon Great Republic Day : Samsung, Xiaomi, और OnePlus स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं दमदार ऑफर्स, देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here