Vivo भी करेगा शक्ति प्रदर्शन, लॉन्च करेगा पावरफुल Vivo X80 series

Vivo X80 series में कंपनी तीन स्मार्टफोन - Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Plus लॉन्च किए जा सकते हैं।

Join Us icon
Vivo X80 series India launch timeline and specifications
प्रतीकात्मक तस्वीर

Vivo के सब ब्रांड iQOO ने भारत में कुछ हफ्ते पहले ही iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के तीन डिवाइस – iQOO 9 SE, iQOO 9 और iQOO 9 Pro लॉन्च किए हैं। इस सीरीज का का प्रो वेरिएंट 2022 के फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। iQOO के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च के बाद अब Vivo भी अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X80 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

MySmartPrice को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक Vivo X80 सीरीज भारत में अप्रैल 2022 में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। Vivo X80 सीरीज को लेकर कुछ जानकारी पहले सामने आ चुकी हैं। यहां हम आपको लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X80 सीरीज के लॉन्च टाइमलाइन, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी जानकारियों के बारे में बता रहे हैं।

Vivo X80 series इंडिया लॉन्च

Vivo को लेकर खबर है कि कंपनी सबसे पहले Vivo X80 सीरीज को चीन में लॉन्च करेगा। इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से मायस्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Vivo की फ्लैगशिप सीरीज जल्द ही भारत में भी लॉन्च की जा सकती है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि X80 सीरीज को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर जानकारी सामने नहीं आई हैं।

Vivo X80 series स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 series को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। Vivo X80 series में कंपनी तीन स्मार्टफोन – Vivo X80, Vivo X80 Pro और Vivo X80 Plus लॉन्च किए जा सकते हैं। इन तीनों स्मार्टफोन में से Vivo X80 Pro+ स्मार्टफोन टॉप फ्लैगशिप स्पेसिफइकेशन्स के साथ पेश किया जा सकता है। हमारा मानना है कि वीवो का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में Zeiss ट्यून कैमरा सेटअप और Vivo का गिंबल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट दिया जाएगा।

Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन बेंचमार्क वेबसाइट में मॉडल नंबर V2186A के साथ स्पॉट किए जा चुके हैं। लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो का यह स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ पेश किया जाएगा। यह प्रोसेसर 1+ 3 + 4 ट्री-कलस्टर आर्कटेक्चर पर बना हुआ है। इसके साथ ही इस चिपसेट का प्राइमरी कोर 3.0GHz पर क्लॉक किया गया है। वहीं तीन परफॉर्मेंस कोर को 2.85GHz और चार इफिसिएंसी कोर को 1.78GHz पर क्लॉक किया गया है। Vivo के इस स्मार्टफोन ने AnTuTu पर 1,072,221 पॉइन्ट्स का स्कोर किया है। यह 2022 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में से सबसे ज्यादा है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन Snapdragon 765G प्रोसेसर और 48MP कैमरा के साथ भारत में जल्द कर सकता है एंट्री, जानें कब होगा लॉन्च और कीमत

लीक रिपोर्ट्स की माने तो Vivo X80 स्मार्टफोन में 6.56-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन Full HD+ होगा। इसके साथ ही Vivo X80 Pro और X80 Pro+ स्मार्टफोन में 6.78-इंच का LTPO 2.0 E5 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन क्रमश: Full HD+ और QHD+ होगा। तीनों स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेट रेट के साथ आएंगे। यह भी पढ़ें : MWC 2022 : Honor की मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी, Magic 4 और Magic 4 Pro स्मार्टफोन दमदार Snapdragon 8 Gen 1 SoC, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here