Vivo ला रहा है अपना सबसे ताकतवर फोन, कैमरा और परफॉर्मेंस होंगे कमाल के

Join Us icon
vivo-x80-pro-to-launch-with-50-mp-quad-camera-setup-and-12gb-of-ram

Vivo X80 Pro को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाना है। खबर है कि यह फोन 25 अप्रैल तक दस्तक देगा। परंतु लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स द्वारा X80 Pro के फुल स्पेसिफिकेशन को उजागर कर दिया गया है। यह जानकारी इंडिया के प्रमुख टिप्सर ईशान अग्रवाल के माध्यम से मिली है जहां उन्होंने बताया है कि कंपनी एक साथ तीन मॉडल को पेश करने वाली है। Vivo X80 Pro के साथ ही Vivo X80 और Vivo X80 Pro प्लस को भी पेश किया जाएगा। हालांकि यदि फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो कह सकते हैं कि यह बेहद ही दमदार डिवाइस होने वाला है।

Vivo X80 Pro के स्पेसिफिकेशन

Vivo X80 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन को क्वालकॉम Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। फिलहाल मोबाइल के लिए यह सबसे ताकतवर प्रोसेसर में से एक है। 2022 में इस प्रोसेसर पर अब तक कई बड़े फोन लॉन्च हो चुके हैं जिनमें सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा से लेकर वनप्लस और आईकू 9 प्रो जैसे नाम शामिल है। वहीं अब वीवो अपने फ्लैगशिप फोन को इस प्रोसेसर पर लाने की योजना बना रही है। इसे भी पढ़ें : 6,000mAh Battery और 50MP Camera के साथ Redmi 10 Power हुआ लॉन्च, मिलेगी 11GB RAM की ताकत

इस प्रोसेसर को 12GB LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिल सकता है। वहीं मैमोरी के लिए कंपनी इसमें 256 GB और 512 GB वेरियंट पेश कर सकती है।

  • 6.78-inch 2K 120Hz AMOLED display
  • 50MP + 48MP + 12MP + 8MP
  • 4,700mAh battery (80W charging)
  • Snapdragon 8 Gen 1
  • 12GB RAM, up to 512GB storage

इस फोन में आपको 6.78-इंच की 2K डिसप्ले देखने को मिलेगा जो कि AMOLED डिसप्ले पैनल के साथ आएगा। वहीं फोन में 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ 300Hz टच सैम्पलिंग रेट देखने को मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में अल्ट्रा सोनिक इनडिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जो कि काफी सिक्योर और एक्यूरेट माना जाता है।

Vivo X80 के कैमरा सेग्मेंट पर नजर डालों तो हमें तो जानकारी मिली है उसके अनुसार यह फोन 50MP + 48MP + 12MP + 8MP रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च होगा। मेन कैमरे के साथ आपको f/1.57 अपर्चर मिलेगा। इसके साथ ही 48MP का सेंसर अल्ट्रावाइड एंगल के लिए है। यह फोन 12MP का पोट्रेट और 8MP के पेरीस्कोपर कैमरे के साथ लॉन्च होगा। वहीं कंपनी इसे 5x ऑप्टिकल ज़ूम और 60x डिजिटल ज़ूम से लैस करने वाली है। इसे भी पढ़ें : Vivo S15e की फुल स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले ही हुई लीक! 25 अप्रैल को होगी इस नए वीवो मोबाइल की एंट्री

पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स80 में 4,700mAh की बैटरी होगी जो कि 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। इतना ही नहीं 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी इसे एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च करने वाली है जो फनटच ओएस आधारित होगा।

हालांकि बाकी मॉडल्स की डिटेल जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन जैसे ही उपलब्ध होगी। हम आपको अवगत कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here