Vivo X80 Pro सीरीज धांसू स्पेसिफिकेशन्स और धाकड़ कैमरा फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, क्वालकॉम और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ हुए ग्रैंड एंट्री

Join Us icon

Vivo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X80 लाइनअप को लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X80 Pro है, जिसे कंपनी ने दो प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। Vivo X80 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने स्नेपड्रेगन और मीडियाटेक के क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन में प्रोसेसर के अलावा और कोई अंतर नहीं है। यहां हम आपको Vivo X80 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Vivo X80 Pro : डिज़ाइन और डिस्प्ले

Vivo X80 Pro Snapdragon और X80 Pro Dimensity दोनों वेरिएंट के डिजाइन एक जैसे हैं। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले और कैमरा सेटअप भी एक जासा है। इस फोन के फ्रंट की बात करें तो स्लिम बैजल दिए गए हैं। हालांकि चिन थोड़ी मोटी जरूर है। Vivo X80 Pro सीरीज के स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। फोन के रियर पैनल में बड़ा कैमरा सेटअप है जिसके सर्कूलर मॉड्यूल में कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

Vivo X80 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच का E5 LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 1000Hz है। इसके साथ ही फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1500 निट्स है। इसके साथ ही यह HDR सपोर्ट और 10bit कलर ऑफर करता है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि फोन में बड़ा फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स दो फ़िगर से फ़ोन अनलॉक कर सकते हैं।

Vivo X80 Pro Series Smartphones Launched, Know Price and Specifications

Vivo X80 Pro : स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 Pro स्मार्टफोन को दो चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस फोन का Snapdragon एडिशन स्मार्टफोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ 12GB तक की रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही Dimensity एडिशन को MediaTek Dimensity 9000 SoC के साथ 12GB की रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

इन दोनों ही स्मार्टफोन में 4,700mAh बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। वीवो का कहना है कि दोनों फोन मात्र 11 मिनट में 50 प्रतिशत और 34 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाते हैं। लेटेस्ट Vivo X80 Pro सीरीज के दोनों फोन Android 12 OS पर आधारित OriginOS Ocean पर रन करते हैं। इसके साथ ही फोन में NFC, HiFi ऑडियो सपोर्ट, IP68 रेटिंग, X-एक्सिस लीनीयर मोटर और डुअल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

Vivo X80 Pro : कैमरा

Vivo X80 Pro सीरीज के स्मार्टपोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ पेश किए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल GNV 1G सेंसर है जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (IMX598), 12 मेगापिक्सल पोर्टेड टेलीफोटो शूटर (IMX663), और 5x ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम सपोर्ट वाला 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।

Vivo X80 Pro Series Smartphones Launched, Know Price and Specifications

इन दोनों स्मार्टफोन में शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए V1+ ISP चिप (इमेज सिंगनल प्रोसेसर) दिया गया है। इसके साथ ही फोन में Zeiss के लेंस मिलते हैं। इसके साथ ही वीवो के दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से नया कैमरा फीचर सिनेमैटिक मोड़ दिया गया है, जो कमाल का है। यह भी पढ़ें : 150W Fast Charging के साथ OnePlus Ace लॉन्च! इस पावरफुल फोन में दी गई है 12GB RAM की ताकत

Vivo X80 Pro सीरीज : क़ीमत और बिक्री

Vivo X80 Pro सीरीज के स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ऑरेंज, ब्लू और ब्लैक में पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन वीवो के इस फ्लैगशिप फोन का स्नेपड्रेगन वेरिएंट को तीन कॉन्फीग्रेशन में पेश किया गया है। Vivo X80 Pro सीरीज के दोनों स्मार्टफ़ोन के प्री-ऑर्डर 29 अप्रैल से शुरू होंगे। फ़ोन की बिक्री 5 मई से शुरू होगी। यह भी पढ़ें : Vivo T1x 4G स्मार्टफोन Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Vivo X80 Pro Snapdragon की कीमत

8GB + 256GB वेरिएंट को 5499 Yuan (क़रीब रुपये) में पेश किया गया है।
12GB + 256GB वेरिएंट को 5999 Yuan (क़रीब रुपये) में पेश किया गया है।
12GB + 512GB वेरिएंट को 6699 Yuan (क़रीब रुपये) में पेश किया गया है।

Vivo X80 Pro Dimensity की कीमत

12GB + 256GB वेरिएंट को 5999 Yuan (क़रीब रुपये) में पेश किया गया है।
12GB + 512GB वेरिएंट को 6699 Yuan (क़रीब रुपये) में पेश किया गया है।

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here