Vivo X80 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 4500mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या कीमत

Vivo X80 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX866 सेंसर है।

Join Us icon
Vivo X80 launched with MediaTek Dimensity 9000 processor, 4500mAh battery and 80W fast charging

Vivo ने ग्लोबल मार्केट में अपने फ्लैगशिप Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo ने इन दोनों स्मार्टफोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जाना है। Vivo X80 Pro स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं स्टेंडर्ड Vivo X80 स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यहां हम आपको Vivo X80 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और क़ीमत के बारे में बता रहे हैं।

Vivo X80 स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X80 स्मार्टफोन में 6.78-इंच का FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2400×1800 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz और ब्राइटनेस 1000nits है। वीवो का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G710 10-कोर जीपीयू दिया गया है। वीवो का यह फोन 12GB RAM और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Vivo X80 स्मार्टफोन Android 12 पर रन करता है। फोन में 4500mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

Vivo X80 launched with MediaTek Dimensity 9000 processor, 4500mAh battery and 80W fast charging

Vivo X80 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX866 सेंसर है जो OIS सपोर्ट, f/1.75 अपर्चर, LED फ्लैश, 12MP Sony IMX663 अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस और 2X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाले 12MP प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो के इस फोन का रियर कैमरा Zeiss T* कोटिंग और ZEISS ऑप्टिक्स, V1+ चिप के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo Y75 4G स्मार्टफोन भारत में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

वीवो के इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। वीवो के इस फोन का साइज 164.95×75.23×8.30mm और वजन 206 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS+GLONASS, और USB Type-C दिया गया है।

Vivo X80 की क़ीमत

Vivo X80 स्मार्टफोन को सिंगल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है। वीवो का यह फ़ोन मलेशिया में RM 3499 (करीब 61,700 रुपये) की क़ीमत में पेश किया गया है। इस फ़ोन को मलेशिया में कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू कलर में पेश किया गया है। फ़ोन की प्री-ऑर्डर 13 मई से शुरू होंगे। यह भी पढ़ें : iQOO Neo 6 SE 5G स्मार्टफोन Snapdragon 870 प्रोसेसर और 64MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here