Vivo X70 series के लिए कंपनी ने की IPL के साथ पार्टनरशिप, सितंबर महीने में होगी लॉन्च

VIVO कंपनी भारतीय बाजार में अपनी Vivo X70 Series को Qualcomm Snapdragon चिपसेट पर ही लॉन्च करेगी और सीरीज़ में मौजूद सभी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आएंगे।

Join Us icon
Vivo X70 series to launch in September in india with ipl partnership

Vivo ने पिछले साल में अंत में अपनी Vivo X60 series की शुरूआत चीन से की थी। इस सीरीज़ के तीन शानदार स्मार्टफोन Vivo X60 (फुल डिटेल), Vivo X60 Pro (फुल डिटेल) और Vivo X60 Pro Plus (फुल डिटेल) मार्च महीने में भारत में लॉन्च हुए थे जो अटरेक्टिव लुक, शानदार फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। वीवो एक्स60 सीरीज़ की सफलता के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी इसकी नेक्स्ट जेनरेशन यानी Vivo X70 series पर काम शुरू कर चुकी है और यह वीवो एक्स70 सीरीज़ सितंबर महीने IPL की पार्टनरशिप के साथ टेक मार्केट में लॉन्च की जाएगी।

Vivo X70 Series की लॉन्च डिटेल

Vivo X70 series से जुड़ी यह बड़ी खबर गिज़मोचाइना वेबसाइट के जरिये सामने आई है। इस वेबसाइट ने अपने सूत्र के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसके अनुसार वीवो एक्स70 सीरीज़ सितंबर महीने में इंडिया में लॉन्च की जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार यह सीरीज़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ पार्टनरशिप के तहत लॉन्च होगी। रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल सितंबर और अक्टूबर महीने के दौरान आईपीएल यूनाईटेड अरब अमिरात में आयोजित किया जाएगा।

Vivo X70 series to launch in September in india with ipl partnership

Vivo X70 सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स

Vivo X70 सीरीज़ को लेकर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वीवो कंपनी भारतीय बाजार में अपनी सीरीज़ को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन चिपसेट पर ही लॉन्च करेगी। वहीं इस सीरीज़ में मौजूद सभी स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। वेबसाइट रिपोर्ट में वीवो एक्स70 सीरीज़ में शामिल होने वाले मॉडल्स का नाम और कोई पुख्ता लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन इस बात का दावा जरूर किया गया है कि यह सीरीज़ सितंबर महीने में ही लॉन्च होगी। वहीं साथ ही सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन्स पर भी अभी कोई खास अपडेट नहीं आई है। यह भी पढ़ें : सस्ते JioPhone की बादशाहत को चुनौती देने आ रहे Realme के फीचर फोन, होंगे कमाल के फीचर्स

Vivo X60 Pro Plus की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

वीवो एक्स60 सीरीज़ का यह सबसे बड़ा मॉडल है जो इंडिया में 69,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। यह फोन 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए फोन में 5एनएम फेब्रिकेशन पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को 2376 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है।

Vivo X70 series to launch in September in india with ipl partnership

Vivo X60 Pro+ के बैक पैनल पर एफ/1.57 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का GN1 सेंसर + गिंबल स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX598 सेंसर और एफ/2.08 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/3.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए यह फोन 55वॉट फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस 4,200एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here