बेहद ही पावरफुल कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo X30, 16 दिसंबर के लॉन्च से पहले ही सामने आई डिटेल

Join Us icon
vivo X30 Pro launched 64mp 60x zoom quad camera sa nsa dual mode 5g specifications

Vivo बता चुकी है कि इसी महीने कंपनी अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना नया 5G स्मार्टफोन Vivo X30 नाम के साथ पेश करेगी। यह स्मार्टफोन आने वाली 16 दिसंबर को टेक मंच पर दस्तक दे देगा। फोन की लॉन्च डेट की जानकारी देने के बाद अब कंपनी की ओर से Vivo X30 की ईमेज भी टीज़ कर दी गई है जिससे फोन की लुक और डिजाईन का खुलासा हुआ है। वहीं दूसरी ओर बाजार में आने से पहले ही Vivo X30 स्मार्टफोन की कैमरा डिटेल्स भी सामने आ गई है। चर्चा है कि 16 दिसंबर को Vivo X30 के साथ Vivo X30 Pro भी लॉन्च किया जाएगा और यह फोन ब्रांड का पहला डुअल मोड 5G स्मार्टफोन होगा।

ऐसी होगी लुक

Vivo X30 की लुक और डिजाईन की बात करें तो सामने आई फोटो में यह स्मार्टफोन फुलव्यू बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। यह पंच-होल फोन स्क्रीन पर उपरी दाईं ओर दिया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर बेहद मामूली सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

Vivo X30 Pro 64MP 60x ZOOM camera detail launch 16 december SA NSA dual mode 5G

बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर जहां एक ही सेटअप में वर्टिकल शेप में दिए गए हैं वहीं इस सेटअप के दाईं ओर चौथा सेंसर स्क्वायर शेप में मौजूद है। इस चौथे सेंसर के नीचे फ्लैश लाईट लगी है। Vivo X30 के रियर कैमरा सेटअप के नीचे सेंसर डिटेल भी लिखी हुई हैं जहां ’64MP MEGA-ZOOM’ दिखाई दे रहा है। बैक पैनल पर नीचे की ओर ‘vivo 5G’ भी लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें : Realme X2 स्मार्टफोन 17 दिसंबर को हो रहा है इंडिया में लॉन्च, जानें Realme XT से कितना है अलग

Vivo X30 के बैक पैनल पर कोई भी फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। फोन के दाएं पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है वहीं बाएं पैनल पर भी एक बटन दिया गया है। हो सकता है कि यह फिंगरप्रिंट इम्बेडिड बटन या फिर एआई शाटकट बटन हो। Vivo X30 को एंटिना बैंड डिजाईन से लैस दिखाया गया है। वहीं फोन के लोवर पैनल की स्थिति तो इस फोटो में साफ नहीं हो पाई है लेकिन कह सकते हैं कि यहां यूएसबी टाईप-सी पोर्ट देखने को मिलेगा।

कैमरा डिटेल

सामने आए नए लीक में Vivo X30 की कैमरा डिटेल्स का खुलासा कर दिया गया है। लीक के मुताबिक Vivo X30 जहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करेगा वहीं इसके साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप सुपर टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। वेईबो के जरिये बताया गया है कि Vivo X30 का पोर्टरेट लेंस 50mm वाला प्रोफेशनल लेंस होगा जो 60x ज़ूम तक सपोर्ट करेगा।

Vivo X30 Pro 64MP 60x ZOOM camera detail launch 16 december SA NSA dual mode 5G

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन OIS (optical image stabilization) और EIS (electronic image stabilization) जैसे एडवांस फीचर्स से लैस होगा। तथा फोन का कैमरा  सेटअप 16mm से लेकर 123mm फोकल लेंथ और एफ/1.8 अपर्चर से लेकर एफ/3.0 अपर्चर तक की क्षमता लैस होगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल सकता है।

Vivo X30

वीवो के इस आगामी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Vivo X30 को कंपनी द्वारा डुअल मोड 5G सपोर्ट (SA / NSA 5G मोड) के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo X30 को लेकर यह भी कंफर्म हो चुका है कि प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में सैमसंग का एक्सनॉस 980 चिपसेट दिया जाएगा। बता दें कि सैमसंग एक्सनॉस 980 5G बेसबैंड इंटग्रेटेड है, जो इसे अपनी तरह का दुनिया का पहला चिपसेट बनाता है। वहीं इस चिपसेट में कोर्टेक्स ए77 आर्टिेक्चर का यूज़ किया गया है। लीक्स के अनुसार Vivo X30 में 6.5 इंच की एमोलेड डिसप्ले दी जाएगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली होगी।

1 COMMENT

  1. क्या इस फ़ोन में जो लिखा हुआ होगा बह सही होगा और जैसे कैमरा, रेम ,रोम , आदि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here