Vivo X200 Pro का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, जानें क्या मिल सकता है खास

Join Us icon
vivo-x200-pro-design-specifications-leaked

मोबाइल निर्माता वीवो इस साल के आखिर में अपनी Vivo X200 सीरीज को लॉन्च कर सकता है इसके तहत Vivo X200 और Vivo X200 Pro जैसे दो मोबाइल पेश होने की उम्मीद है। हालांकि स्मार्टफोंस के आने में कुछ महीने बाकि है इससे पहले प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन को लेकर लीक सामने आया है। जिसकी डिटेल आप आगे पोस्ट में पढ़ सकते हैं।

Vivo X200 Pro डिटेल्स (लीक)

  • आगामी फ्लैगशिप मोबाइल Vivo X200 Pro को लेकर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी शेयर की है।
  • लीक के अनुसार वीवो एक्स200 प्रो में एक्स100 प्रो की तुलना में बड़े अपग्रेड और नई तकनीक को जोड़ा जा सकता है।
  • वीवो एक्स200 प्रो में नई तकनीक वाली कर्व स्क्रीन दी जा सकती है जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन और चारों कार्नर पर नैरो बेजेल्स मिल सकते हैं।
  • डिस्प्ले साइज को लेकर जानकारी मिली है की नया मोबाइल 6.7 या 6.8 इंच का हो सकता है।
  • वीवो अपनी इस श्रृंखला को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट के साथ ला सकता है। यह प्रोसेसर अक्टूबर में पेश हो सकता है तथा इसका मुकाबला आगामी स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 से होने की उम्मीद है।
  • Vivo X200 Pro में सिंगल पॉइंट अल्ट्रासोनिक अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। डिवाइस के लिए नई सिलिकॉन बैटरी तकनीक का उपयोग हो सकता है।
  • फोन में अपडेटेड ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें बेहतर अनुभव के लिए पेरिस्कोप लेंस लगाया जा सकता है। मोबाइल के बैक पैनल पर संभावित तौर पर तीन 50 मेगापिक्सेल के लेंस लगाए जा सकते हैं।

Vivo X200 Pro design specs leaked

Vivo X100 Pro के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Vivo X100 Pro में 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
  • प्रोसेसर: फोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट है। ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू मौजूद है।
  • स्टोरेज: यह डिवाइस 16GB तक रैम +512GB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
  • कैमरा: Vivo X100 Pro में OIS और LED फ्लैश के साथ 50MP का 1-इंच Sony IMX989 VCS बायोनिक सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP 1/2″ APO टेलीफोटो कैमरा, OIS, 100x तक डिजिटल जूम मैक्रो मोड के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा है।
  • बैटरी: Vivo X100 Pro में 5,400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिल जाती है।


vivo X100 Pro 5G Price
Rs. 89,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

vivo X100 Rs. 63,999
96%
OnePlus 12 Rs. 64,999
97%
Xiaomi 14 Ultra Rs. 99,999
97%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here