Vivo X Fold स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले Geekbench पर ढाया कहर, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ होगा लॉन्च

फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold के साथ कंपनी Vivo X Note और Vivo Pad स्मार्टफोन को भी 11 अप्रैल को लॉन्च करेगा।

Join Us icon
Vivo X Fold foldable smartphone Design revealed

Vivo इन दिनों पहले पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन – Vivo X Fold को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold के साथ कंपनी Vivo X Note और Vivo Pad स्मार्टफोन को भी 11 अप्रैल को लॉन्च करेगा। लॉन्च से ठीक पहले वीवो का टैबलेट Vivo Pad को Geekbench 5 डेटाबेस पर स्पॉट किया गया था। अब गीकबेंच के डेटाबेस में वीवो का अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold को मॉडल नंबर V2178A के साथ स्पॉट किया गया है।

गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग से वीवो के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गई है। यहां हम आपको Vivo X Fold स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से बता रहे हैं।

vivo-x-fold

Vivo X Fold गीकबेंच लिस्टिंग

Vivo X Fold फोल्डेबल स्मार्टफोन को गीकबेंच 5 की लिस्टिंग में मॉडल नंबर V2178A के साथ स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के मुताबिक वीवो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन सिंगल कोर टेस्ट में 1223 पॉइन्स्ट का स्कोर कर पाया है। वहीं मल्टी कोर टेस्ट की बात करें तो फ़ोन का स्कोर 3335 पॉइन्ट्स का रहा।

Vivo X Fold Specification Listed on Geekbench comes with Snapdragon 8 Gen 1 SoC and 12GB

बेंचमार्क लिस्टिंग से पता चलता है कि वीवो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा, जिसका कोडनेम टारो है और इसका कलस्टर कंफ्रीग्रेशन 1 + 3 + 4 है। रिपोर्ट्स की माने तो वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 730 GPU के साथ पेश किया जा सकता है।

गीकबेंच की लिस्टिंग से यह भी कंफर्म होता है कि वीवो का यह फोन 12GB RAM रैम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि कंपनी इस फोन को और भी रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी। वीवो का पहला फोल्डेबल फोन X Fold को लेकर लिस्टिंग से पता चलता है कि यह Android 12 पर रन करेगा। यह भी पढ़ें : Tecno का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Phantom X भारत में जल्द होगा लॉन्च, खूबियां ऐसी की रह जाएंगे दंग

Vivo के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक रिपोर्ट्स की माने तो वीवो एक्स फोल्ड स्मार्टफोन में 8-इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Quad HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वीवो के इस फोन में LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही बात करें फोन के कवर डिस्प्ले की तो यह 6.53-इंच का Full HD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह भी पढ़ें : Xiaomi MIX 5 स्मार्टफोन नहीं होगा लॉन्च, कंपनी का पूरा फोकस Xiaomi MIX FOLD 2 पर, जानें क्या होगा इसमें सबसे खास

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here