वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

वीवो का यह फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन Vivo X Fold क्वालकॉम के फ़्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा।

Join Us icon

Vivo ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold के लॉन्च का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। वीवो का यह फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन चीन में 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। वोवो ने एक टीज़र वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। वीवो ने अपने फोल्डिंग स्मार्टफ़ोन Vivo X Fold के लॉन्च डेट का ऐलान एक वीडियो शेयर करते हुए किया है। इस वीडियो में फोन को टीज करते हुए Folding-Screen 2.0 Era लिखा है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए नया सलोग्न Big and Integrated भी लिखा है। वीवो के 11 अप्रैल को आयोजित होने वाले इवेंट को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी इस दिन Vivo X Note, Vivo Pad और Vivo X80 सीरीज के स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर सकती है।

Vivo X Fold स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

vivo-x-fold

Vivo X Fold स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक़, वीवो के फोल्डेबल फोन का कवर डिस्प्ले 6.53 इंच Full HD+ का हो सकता है। इसके साथ ही फ़ोन में 8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फ़ोन की दोनों डिस्प्ले का रिफ़्रेश रेट 120Hz का हो सकता है।

वीवो का यह फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के फ़्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फ़ोन में 12GB का रैम मिलेगा। इसके साथ ही फ़ोन में 128GB और 512GB तक का स्टोरेज मिलेगा। वीवो के फोल्डिंग फ़ोन की बैटरी को लेकर दावे किये जा रहे हैं कि इसमें 4600mAh का डुअल सेल बैटरी दिया जा सकता है, जो 80W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फ़ोन में 50W वायरलेस चार्जिंग दी जा सकती है। यह भी पढ़ें : OnePlus Pad टैबलेट Snapdragon 865 प्रोसेसर, 13MP कैमरा और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च, जानें भारत में कब करेगा एंट्री

Vivo X Fold smartphone will enter with 80W fast charging

Vivo X Fold स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि फ़ोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फ़ोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है, जिसके साथ 48MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 12MP का पोर्टेड लेंस और 8MP का पेरिस्कोपिक लेंस दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, Snapdragon 680 प्रोसेसर और तीन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ iQoo U5x स्मार्टफोन, कीमत है बेहद कम

मिल सकता है अलर्ट स्लाइडर

vivo-x-fold-alert-slider

वीवो के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बार में कहा जा रहा है कि इसमें अलर्ट स्लाइडर दिया जा सकता है। दरअसल कंपनी के शेयर किए टीजर वीडियो में इस फोन के डिजाइन की हल्की सी झलक देखने को मिलती है। इस फोन के साइड बार में एक स्लाइडर बटन देखने को मिल रहा है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि फोन में अलर्ट स्लाइडर दिया जा सकता है।

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here